दिल्ली

करोड़ों की बिजली पी रहा दिल्ली का पानी

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली में दूषित पेयजल सप्लाई के कारण करोड़ों रुपए की बिजली बर्बाद हो रही है| दिल्ली की लगभग दो करोड़ आबादी में से लगभग 80 फ़ीसदी से भी ज्यादा लोग आरओ का फिल्टर पानी पीने को मजबूर हैं| एक अनुमान के मुताबिक राजधानी दिल्ली में प्रतिमाह लगभग साढ़े छह हजार से सात हजार मेगा वाट बिजली की खपत है| यहां लगभग 30 लाख से भी अधिक परिवार शुद्ध पानी के लिए या तो पानी खरीद कर पी रहे हैं या घर में आरओ लगा रखा है|

इलेक्ट्रिशियंस की मानें तो घर में लगाए गए आरओ सिस्टम के लिए रोजाना कम से कम एक यूनिट बिजली आवश्यक होती है| इससे कम खपत में कोई भी आरओ सिस्टम नहीं चल सकता| इसी तरह पानी बेचने के लिए लगाए गए आरओ प्लांट में प्रतिदिन बिजली की खपत उसकी क्षमता के अनुसार बढ़ती जाती है| यानी जो आरो प्लांट प्रतिदिन 10 हजार लीटर से भी अधिक पानी उत्पादित करता है वहां बिजली की खपत 15 से 20 यूनिट तक होती है|

परिवारों में बिजली की खपत की बात करें तो सिर्फ आरओ पर ही प्रतिदिन लगभग 30 लाख यूनिट बिजली खर्च हो रही है| इसी तरह बिजली की कमर्शियल खपत अलग है| अगर दिल्ली सरकार की ओर से शुद्ध पानी की सप्लाई की जाती तो 9 लाख करोड़ यूनिट बिजली प्रति माह बचाई जा सकती थी| यानि अरविंद केजरीवाल सरकार की नाकामी से एक तरफ तो प्रतिमाह 9 लाख करोड़ रुपए की बिजली की चपत लग रही है, वहीं दूसरी ओर 200 यूनिट मुफ्त करने से भी सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है|

बात सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं होती. राजधानी के लगभग 70 फ़ीसदी से भी अधिक घरों में बिना मोटर पंप के पानी नहीं पहुंचता| इन मोटर पंपों को चलाने के लिए भी बिजली खर्च होती है| अगर औसतन 1 यूनिट बिजली भी प्रतिदिन का खर्च माना जाए तो राजधानी में चलाए जा रहे मोटर पंप में कितनी बिजली खर्च हो रही है इसका अंदाजा खुद ब खुद लगाया जा सकता है|

अगर सरकार इस दिशा में सोचती और इस समस्या को दूर करने का प्रयास करती तो निश्चित तौर पर प्रतिमाह करोड़ों रुपए बचाए जा सकते थे| यह राशि दिल्ली के विकास कार्यों पर खर्च की जा सकती थी| नगर निगम के सफाई कर्मचारियों और डॉक्टरों की सैलरी समय पर दी जा सकती थी. साथ ही युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भी यह काम आ सकती थी| अरविंद केजरीवाल सरकार ने निश्चित तौर पर पिछली सरकारों से बेहतर काम किया है लेकिन कई बिंदुओं पर यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है|

केजरीवाल सरकार ने सिर्फ वही फैसले लिए जिसमें जनता को तत्काल राहत तो नजर आती है लेकिन इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे| अरविंद केजरीवाल सरकार ने निश्चित तौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है लेकिन सवाल यह उठता है कि अन्य क्षेत्र अछूते क्यों रह गए| बिजली एक ऐसी जरूरत है जो दिल्ली की रफ्तार बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है| फिलहाल तो मौसम सर्दियों का दस्तक दे चुका है लेकिन गर्मियों में हालात और भी बुरे होंगे| जैसे कि पिछले दिनों देखने को मिले थे| इसलिए केजरीवाल सरकार को चाहिए कि वह मूलभूत सुविधाओं की तरफ ध्यान दे और जनता का पैसा बर्बाद होने से बचाए| केजरीवाल सरकार अगर सिर्फ पानी की समस्या का ही समाधान कर दें तो जनता को मुफ्त पानी देने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी| बिजली ही जनता का इतना पैसा बचा देगी कि पानी खुद-ब-खुद मुक्त हो जाएगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *