झारखण्ड

बीटीपीएस हाई स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह, कई स्टूडेंट सम्मानित

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना  
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी प्लस हाई स्कूल में प्रवीणता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि डीवीसी के परियोजना प्रधान कमलेश कुमार, विशिष्ट अतिथि डीजीएम एपी सिंह व अपर निदेशक नीरज सिन्हा ने संयूक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में जैक से संबंधित कक्षा आठ बोर्ड के अस्सी प्रतिशत (ग्रेड ए़) के 21 विद्यार्थी, ग्यारहवीं बोर्ड के फरहा नाज, बुधनी कुमारी, कुसुम कुमारी, कुंदन पासवान, सरवन कुमार प्रजापति को पुरस्कृत किया गया। जिसमें फरहा नाज स्कूल टाॅपर रही।

जैक वार्षिक सेकेंडरी परीक्षा में कक्षा 10 के प्रथम टाॅपर निशांत कुमार विश्वकर्मा, द्वितीय जिशान अंसारी व तृतीय कालीचरण महतो तथा छात्राओं में सलोनी कुमारी, करीना कुमारी व तृतीय शालू कुमारी को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावे कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की वार्षिक परीक्षा के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें ग्यारहवीं के टाॅपर सुधा कुमारी (काॅमर्स) व बारहवीं की टाॅपर आकाश कुमार (साइंस) को विशिष्ट रूप से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावे शिवलाल बास्के, खुशबू कुमारी, राजीव रंजन प्रसाद, अंचला कुमारी, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, शाहिल कुमार, अंशु कुमारी, बर्षा प्रजापति, काजल कुमारी, अनवर हुसैन, आमीर अफरीदी, आदर्श कुमार, समशेर अंसारी, इशरत एरा व नाज खातुन को भी सम्मानित किया गया। इधर, समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमलेश कुमार ने कहा कि हमें जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। किंतु टेक्नोलाॅजी के प्रयोग करते समय हमें उसमें निहित अच्छी चीजों को ही अपनाना चाहिए। मोबाइल, इंटरनेट आदि के कुप्रभावित करने वाले एप्स से पूरी तरह बचना चाहिए।

ढोल मादर बाजे के साथ प्रस्तुत नागपुरी समूह नृत्य की सराहना करते हुए झारखंड की सुंदरमयी संस्कृति को याद किया। कहा कि इस स्कूल के बच्चे असाधारण हैं, उन्हें दूर-दृष्टि एवं लगन के साथ अथक परिश्रम करने की सलाह दी। समारोह को डीजीएम एपी सिंह सिंह, अपर नीरज सिन्हा व प्राचार्य जीके मिश्रा विद्यार्थियों की हौसला अफजाई किए।
समारोह में कक्षा नवम् ‘बी’ की छात्राओं ने स्वागत गान, नवम् ‘ए की छात्राओं ने समूह नृत्य (ढोल बाजे), ग्यारहवीं की छात्राओं ने पंजाबी मिक्स्ड नृत्य (लौंग द इलाइची) तथा आठवीं की छात्राओं ने नागपुरी नृत्य (ढोल माद बाजे रे) पेश कर अतिथियों का मन मोह लिया। समारोह का संचालन शिक्षिका रूपम महतो व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक बीबी पांडेय ने किया। इस मौके पर हिंदी अधिकारी, इस्माईल मियां, शिक्षिका एम कुजूर, छाया कुमारी व विभा सिन्हा, आरती रानी व दीप नारायण महतो, शिक्षक दिनेश कुमार व एसके झा सहित अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थियों सहित आमंत्रित दर्शकदीर्घा उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *