उत्तराखंड

राजकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय चल्थियां में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Share now

दीपक शर्मा, भिंगराड़ा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चल्थियां मे संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवान सिंह कुंवर के द्वारा की गई कार्यक्रम के सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर मा सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात रमेशचंद्र जोशी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए रमेशचंद्र जोशी ने देश के उन महानपुरुषों के बारे मैं विस्तार से बताया गया जिनके द्वारा देश को अग्रेजों की गुलामी से आजाद किया था, इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं के द्वारा देश सेवा से सम्बंधित कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतीयां पेश की गई.


इस कार्यक्रम मे भगवान सिंह कुंवर द्वारा अपने वक्तव्य मे बताया कि स्वच्छता पर विद्यालय कार्य किया जायेगा जिसको लेकर प्रधान प्रतिनिधि ने अपनी स्वीकृति दे दी है साथ ही विद्यालय मे शौचालय मरम्मत, टंकी ,कूड़ा दान,चारह दिवारी,विद्यालय सुरक्षा दिवार निर्माण सहित अन्य छोटे छोटे कार्यों पर अपने कार्यकाल मे करने का आश्वासन दिया चल्थियां के दोनों विद्यालयों मे 4 से 5 लाख रुपये की की धनराशि जिला योजना में रखने और प्राथमिक विद्यालय मे प्लास्टर करने की बात कही गई ।

आखिरकार कैटरीना कैफ ने लिए सात फेरे, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने किया कन्यादान – India Time 24 https://indiatime24.com/2020/01/25/katrina-kaif-got-married/#.XiwAq3M6HTc.whatsapp
इस अवसर पर एस एमसी अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर,चन्दन सिंह, अध्यापक महेश जोशी,हरीश चंद्र भट्ट स.अ.,सरपंच यशवंत सिंह कुवर,जीवन सिंह,पान सिंह,राजेंद्र सिंह, जगदीश सिंह,दनी राम,चनी देवी,सावित्री देवी, आदि मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *