हरियाणा

आपस में भिड़े छात्र, छात्रों ने बस को रोक बस पर किया पथराव

Share now

सोहना, संजय राघव
फोन पर तेज गाना बजाने को लेकर छात्र आपस में भिड़ गए व मामला इतना बढ़ा कि छात्रों ने अपने गांव सांचौ ली के समीप स्कूल की बस को रोककर बस पर पथराव कर दिया व छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। इस झगड़े में 4 छात्र घायल हो गए जिन्हें सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया ।वहीं बताया जा रहा है कि छात्र तारा पब्लिक स्कूल से वापस अपने घर आ रहे थे आते समय छात्रों का झगड़ा बढ़ा। छात्र 10वीं व 12वीं कक्षा के बताए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दिया।

12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मोहित ने बताया कि। वह हरचंदपुर के समीप तारा पब्लिक स्कूल में पढ़ता है ।आज शाम के समय जब वह अपने साथियो के साथ स्कूल की बस में अपने घर आ रहा था। मोहित व उसके दोस्त बस में पीछे बैठे हुए थे वअपने मोबाइल पर गाना सुन रहे थे। इस दौरान आगे बैठे छात्रों ने मोबाइल को बंद करने के लिए कहा। जिस पर उन्होंने मना कर दिया जिस पर आगे बैठे छात्रों ने उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। जब छात्रों का उनका गांव सांचौली आया तो छात्रों ने फोन करके अन्य लोगों को वहां बुला लिया। आये युवको के पाश लाठी डंडे थे व उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वही बस पर पथराव भी शुरू कर दिया। इस झगड़े में मोहित ,रितिक, संदीप, योगेश को चोटे आई। जिन्हें। सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

इस मामले में नागरिक अस्पताल में छात्रों का। एमएलसी काटकर पुलिस को सूचित कर दिया गया पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की थी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *