हरियाणा

अब नागरिक स्वयं करेंगे अपना हलफनामा सत्यापित, पढ़ें नई योजना…

Share now

सोहना, संजय राघव
नागरिकों को अब अपने कार्यों के लिए हलफनामा सत्यापित कराना आवश्यक नहीं होगा| लोग अपने हलफनामे को स्वयं ही सत्यापित करके जमा करा सकेंगे| जिसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए है तथा उक्त आदेशों की लिखित सूचना संबंधित विभाग अधिकारियों को लिखित रूप में भेज दी है| वहीँ ऐसा होने से लोगों को सत्यापन कराने के लिए धक्के खाने नहीं पड़ेंगे तथा समय पैसे की बचत हो सकेगी|

https://youtu.be/RpDs4nQNjYc

विदित है कि लोगों को किसी भी कार्य के लिए हलफनामा गजेटेड अधिकारी से सत्यापित कराना अनिवार्य होता है जिससे नागरिकों को समय व पैसे दोनों का नुकसान होता है| विद्यार्थी सत्यापन कराने को लेकर खासे परेशान रहते हैं जिनको अपनी मार्क शीट, जन्म प्रमाण-पत्र आदि को सत्यापित कराने के लिए अधिकारियों के धक्के खाने पड़ते हैं जिसके लिए सरकार ने लोगों को स्वयं सत्यापन की छूट प्रदान कर दी है| लोग अपने दस्तावेज व हलफनामा स्वयं ही सत्यापित करके विभाग, यूनिवर्सिटी, कॉलेज आदि में जमा करा सकेंगे जबकि इससे पूर्व हलफनामा गजेटेड अधिकारी से सत्यापित कराना अनिवार्य था| उक्त फरमान हरियाणा सरकार के मुख्यसचिव द्वारा जारी किए गए हैं जिसकी लिखित सूचना संबंधित विभागों को भेज दी गई है| बता दें कि उक्त आदेश कई वर्ष पूर्व ही जारी कर दिए गए थे किन्तु सरकारी विभागों ने आदेशों को आज तक भी लागू नहीं किया था जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही थी| वहीं सोहना तहसीलदार नेहा सहारण ने बताया कि आदेशों को पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया है| हलफनामा बनवाने के लिए सत्यापित कराने के आवश्यकता नहीं होगी| उन्होंने यह भी बताया कि उक्त सरकारी आदेशों की लिखित प्रतियाँ संबंधित विभागों को भी भेज दी गई हैं|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *