पंजाब

1 मार्च को सभी धार्मिक- सामाजिक संस्था करेंगी पंजाब सरकार के खिलाफ चक्का जाम

Share now

जालन्धर:आज पूरे जालन्धर में बढ़ रहा नशा,भ्रष्टाचार और चोरियों को पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष स्मृति मंच,जन जागृति मंच,पंजाब दे पहरेदार,माँ काली दुर्गा मंदिर,भगवान परशुराम सेना
सभी धार्मिक संस्थाओं ने पुलिस कमिश्नर के नाम डी सी पी गुरमीत सिंह को एक मांग पत्र दिया गया।।इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर नशा,भ्रष्टाचार और चोरियों को लेकर 1 मार्च को पी ए पी चौक में चक्का जाम शुरू करने का फैसला लिया गया।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष स्मृति मंच के पंजाब अध्य्क्ष किशनलाल ने कहा की जालन्धर में हर गली मोड़ पर नशे का व्यपार हो रहा है।उन्होंने कहा नशे का कारोबार करने वालो को पुलिस का कोई डर नही रहा।श्री शर्मा का कहना है कि आज एक नोजवान दिन रात मेहनत कर अपने लिए साइकिल, मोटरसाइकिलऔर जरूरत के मुताबिक समान लेता है तो उसके अगले दिन वो चोरी हो जाता है। उन्होंने कहा जालन्धर के काजी मंडी में रोजाना करोडो रुपये का चोरी का समान बिकता है।उन्होंने कहा आज पुलिस की और सी आई डी की टीमे पूरी तरह फेल हो गई है ।इतना ही नही हमारी मा बेटियों का घर से निकलना भी बंद हो गया है।किशन लाल शर्मा ने कहा पंजाब के डी.जी.पी दिनकर गुप्ता और मुख्यमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा था कि अगर आप वास्तव में पंजाब को नशा मुक्त करना चाहते हो तो सबसे पहले काजी मण्डी में सर्व पार्टी मीटिंग करे जनता बताएंगी की कौन कौन बिकाता है नशा और कौन कौन नशा तस्करों को छुडवाता है।इस मौके पर किशनलाल शर्मा ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को लंबे हाथ लेते हुए कहा की 4 दिन में नशा खत्म करने वालो ने घर घर शराब का कारोबार शुरू करवा दिया है।उन्होंने देश के ग्रह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा एक केंद्र की और से एक कमेटी गठित की जाए और नशे में लुप्त सभी अधिकरियो और राजनेता के नाम जनता के सामने उजागर किए जाए।

उन्होंने कहा की जिन राजनेताओं ने नशे के व्यपार से करोडो की संपति बना ली है उनकी सी बी आई जांच कर उसे ज़ब्त किया जाए।उन्होंने कहा इस शिकायत की कॉपी देश के प्रधानमंत्री नरिन्दर मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह को भेज दी गई है।इस अवसर पर विनीत शर्मा,परमजीत सिंह,अजमेर सिंह बादल,बोबिन शर्मा,सरवन शर्मा,अश्वनी अटवाल,पी के भारद्वाज,नवीन भल्ला,हनी दादर,कमल,रमेश,संदीप तोमर,संजय पराशर,कमल शर्मा,गुरजीत सिंह,ओंकार सिंह,रवि कुमार,परमिंदर लाल,मणि शर्मा ,अमरीक सिंह,गुरजीत सिंह,दविंदर कलेर,ललित बब्बू,हरजिंदर सिंह ,राजीव तिवारी,रमेश काला,भोला रानी,संजीव शर्मा,सिमरनजीत कौर,कुणाल अग्रवाल,रजनी गुप्ता,पवन भनोट,मनदीप कुमार,दीपक कुमार,राधा अग्रवाल,लीना अग्रवाल,अन्य मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *