नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
दिल्ली दंगों के आरोपी आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को पकड़ने गई एसआईटी टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। आरोपी ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। एसआईटी अब उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से तेजाब से भरे डरम और पेट्रोल बम के साथ हथियार भी बरामद हुए थे। इसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी। कई दिनों से ताहिर हुसैन पुलिस को चकमा दे रहा था और आज भी वह एसआईटी को चकमा देकर अदालत में सरेंडर करने में कामयाब रहा।
