देश

कॉरोना वायरस से बचाव संभव : एसडीएम

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना एसडीएम डॉ. चिनार ने कहा है कि कोरोना वायरस एक महामारी है| जिससे बचाव संभव है| लोगों को उक्त वायरस से बचने के लिए जागरूक किये जाने की आवश्यकता है| जिसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं| प्रशासन ने सभी स्कूलों, कॉलेज, जिम, सिनेमा आदि को 31 मार्च तक के लिए बंद करने के आदेश दे दिए हैं| सरकारी कार्यालयों में कम भीड़ रखने के लिए कहा गया है ताकि इस बीमारी से बचा जा सके| आशा वर्कर्स को लोगों के बीच पहुँचकर जागरूक किये जाने के आदेश दिए गए हैं ताकि लोग अपना बचाव आसानी से कर सकें| इसके अलावा सरकारी अस्पताल में अलग वार्ड की स्थापना की गई है| जिससे उक्त वायरस से संक्रमित मरीज का इलाज शीघ्र हो सके| यह बात सोहना एसडीएम एक बातचीत के दौरान बतलाई|

उन्होंने कस्बे में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के नगरपरिषद विभाग को आदेश दे दिए हैं ताकि शहर में किसी भी प्रकार की गंदगी न रह सके| उन्होंने यह भी कहा है कि उक्त वायरस से बचाव के लिए लोगों को सबसे ज्यादा जागरूक रहने की आवश्यकता है| इसके अलावा प्रत्येक नागरिक को सैनीटाईजर का इस्तेमाल नियमित रूप से करना चाहिए| संक्रमित मरीज को मास्क लगाकर रहना चाहिए| वहीँ दूसरी ओर कोरोना वायरस के चलते बाज़ारों में ग्राहकों की संख्या कम रही तथा सरकारी विभागों में भी लोग अपना कार्य कराने के लिए कम पहुँच रहे हैं|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *