पंजाब

रंग लाया स्ट्रीट लाइट कमेटी के सदस्य पार्षदों का विरोध, 10 दिन में पूरे शहर को रोशन करेंगे ठेकेदार

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

स्ट्रीट लाइट कमेटी के सदस्य पार्षदों का विरोध  रंग लाया है| कमेटी की बैठक का बायकॉट करने के बाद जालंधर नॉर्थ के विधायक बावा हेनरी ने हस्तक्षेप किया और ठेकेदारों को शहर की सभी स्ट्रीट लाइटें ठीक करने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है| बता दें कि पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट की मेंटेनेंस के लिए 4 करोड़ रुपए के टेंडर पास किए गए थे| इसके बावजूद स्ट्रीट लाइटों की मेंटेनेंस नहीं हो रही थी| न तो ठेकेदार इसके प्रति गंभीर नजर आ रहे थे और न ही विभागीय अधिकारी काम कराना जरूरी समझ रहे थे| इसके बाद स्ट्रीट लाइट कमेटी की बैठक हुई जिसका सभी सदस्य पार्षदों ने बायकाट किया| सभी कांग्रेस पार्षद जो कमेटी के सदस्य थे वह बावा हेनरी के पास पहुंचे और मामले को सुलझाने की गुहार लगाई| इसके बाद बावा हेनरी ने नगर निगम के ओएंडएम सेल के एसई सतिंदर कुमार को अपने कार्यालय में तलब किया| मौके पर जब पार्षदों ने ठेकेदार से अफसरों की सांठगांठ का मुद्दा उठाया तो ठेकेदार भी मौके पर तलब कर लिए गए| बावा हेनरी ने नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई और 10 दिन के अंदर पूरे शहर की लाइटें दुरुस्त करने को कहा| साथ ही ठेकेदार को ₹8 लाख का चेक जोन नंबर 7 की स्ट्रीट लाइटें ठीक करने के लिए दिया| इसके बाद ठेकेदार गुरम इलेक्ट्रिकल ने लिखित में 10 दिन के भीतर जोन नंबर 7 की सभी स्ट्रीट लाइटों की मेंटेनेंस का काम 100 फ़ीसदी पूरा करने का भरोसा दिलाया|

बता दें कि निगम अधिकारियों की कथित तौर पर मिलीभगत के चलते स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस में भी खेल किया जा रहा था| जिसे स्ट्रीट लाइट कमेटी के सदस्य पार्षदों ने अंजाम तक नहीं पहुंचने दिया| विरोध करने वाले पार्षदों में परमजीत सिंह पम्मा, राजविंदर राजा, दीपक शारदा, रवि सैनी, परवीन मनु, बबीता वर्मा, शैली खन्ना आदि शामिल हैं| बहरहाल, देखना यह है कि क्या स्ट्रीट लाइटों की मेंटेनेंस का 100 फ़ीसदी काम 10 दिन के अंदर पूरा हो पाएगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *