दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिंता नहीं जताने को कहा है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों मामले तेजी से इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि टेस्टिंग में तेजी आई है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ज्यादातर लोगों को हल्का कोरोना हो रहा है, जिसमें भर्ती होने की जरूरत नहीं होती, मरीज खुद घर पर ही ठीक हो रहे। बताया कि आगे आईसीयू वाले बेड बढ़ाए जाएंगे।
टेस्टिंग बढ़ी लेकिन केस उतने नहीं: केजरीवाल
राजधानी में कोरोना के मामले पिछले दिनों तेजी से बढ़े हैं जिनमें एक-एक दिन में 3-3 हजार केस सामने आए। इसपर केजरीवाल ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि अब रोजोना 18 से 20 हजार टेस्ट हो रहे हैं। जबकि पहले 5-6 हजार टेस्ट होते थे। केजरीवाल ने कहा जब कम टेस्टिंग में रोज 2 हजार केस आते थे और अब इतनी टेस्टिंग पर भी मरीज 3 हजार या साढ़े तीन हजार तक ही सामने आते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अच्छी बात यह है कि 74 हजार टोटल केस में से 45 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं।’ आगे केजरीवाल ने होम आइसोलेशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज की डेट में 26 हजार पेशंट हैं। इनमें से सिर्फ 6 हजार ही हॉस्पिटल में हैं। बाकी घर पर ही इलाज करवा रहे हैंकेजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले एक हफ्ते में पेशंट वाले टोटल बेड की संख्या वह 6 हजार के करीब रही है। रोज साढ़े तीन हजार मरीज रोज आ रहे है। इन नए मरीजों को बेड की जरूरत नहीं पड़ रही है।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली लोगों की समझदारी और छत्ता लाल मियां रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयासों से चांदनी महल इलाके में पिछले 30 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी नया केस सामने नहीं आया है. ऐसे में एसोसिएशन की ओर से डीएम को पत्र लिखकर चांदनी महल इलाके को कंटेनमेंट जोन की […]
सुशील तिवारी, जालंधर 10 सालों से अकाली-भाजपा गठबंधन के पार्षद जो काम नहीं कर सके वह काम आजाद पार्षद बने दविंदर सिंह रोनी ने चंद दिनों में ही कर दिखाया। वार्ड नंबर 66 से पार्षद रोनी ने आज अपने वार्ड के करखा में सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया। बता दें कि पिछले 10 साल यहां […]
राजेंद्र भंडारी, टनकपुर बारहमासी सड़क कार्यदायी संस्था की लापरवाही कोई बड़े हादसे का इंतज़ार कर रही है क्योंकि पहाड़ों को अनाप शनाप काट दिया गया है जिस कारण रोज कई कई घंटे रोड बन्द रहती है. बड़े-बड़े बोल्डर रोड में गिरते रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले अपर जिलाधिकारी ट्रांसफर के बाद अपना कार्यभार ग्रहण […]