पंजाब

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन पंजाब का गठन, खुराना चेयरमैन और डॉक्टर हरविंदर कमल वाइस चेयरमैन बनाए गए

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन की पंजाब इकाई का गठन किया गया जिसमें एसपीएस खुराना को चेयरमैन और डॉक्टर हरविंदर कमल को वाइस चेयरमैन बनाया गया है| डॉक्टर हरविंदर कमल ने बताया कि पंजाब के फार्मासिस्ट के हितों की रक्षा, पहचान तथा फार्मेसी व्यवसाय के उत्थान के लिए इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन की पंजाब इकाई का गठन किया गया है| उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय कुमार तथा महासचिव भूपेंद्र कुमार के दिशा-निर्देशों पर पंजाब की समूह फार्मेसिस्ट लॉबी को एक बैनर तले लाने के प्रयास किए जा रहे हैं| आईपीए पंजाब के इस विशाल गठन में प्रोफेसर डॉक्टर को फतेह सिंह और प्रोफेसर डॉक्टर दीपक कुमार को एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया है| वहीं, डॉक्टर संजय बांसल को आईपीए पंजाब का स्टेट प्रेसिडेंट, प्रोफेसर एस पी एस खुराना को चेयरमैन, डॉक्टर हरविंदर कमल को वाइस चेयरमैन, राजीव कुमार को प्रदेश महासचिव, प्रोफेसर कुलजीत सिंह तथा कैलाश आहूजा को स्टेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, संजीव कुमार को वर्किंग प्रेसिडेंट और राजविंदर सिंह को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है| इसके अलावा विभिन्न कमेटियों के चेयरमैन तथा कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य भी नियुक्त किए गए हैं| इस संबंध में जानकारी देते हुए आईपीएल के पंजीकरण तथा अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन नितेश जैन ने कहा कि जो भी सदस्य आईपीए के नियमों का पालन नहीं करेगा उसकी सदस्यता को रद्द करने का अधिकार आईपीए को होगा| इस मौके पर उन्होंने पंजाब के सभी फार्मासिस्टों को इस राष्ट्रीय संस्था से जुड़ने का आह्वान किया| इस अवसर पर साइंस एवं रिसर्च कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर वीर विक्रम शर्मा ने बताया कि आईपीए पंजाब फार्मासिस्ट को एक नई पहचान दिलाएगी| साइंस एवं तकनीक के क्षेत्र में सहयोग भी करेगी| इसे लेकर समय-समय पर फार्मासिस्टों के लिए वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा| इसके अतिरिक्त प्रोफेसर अरुण कौड़ा को कॉलेज एवं स्टाफ कोआर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है| बलजिंदर सिंह बाजवा डेलिगेशन कमेटी के चेयरमैन, बलविंदर जीत सिंह इंडस्ट्रियल कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन, प्रोफ़ेसर अमनदीप सिंह प्रोटोकॉल कमेटी के चेयरमैन, असिस्टेंट प्रोफेसर रुचि शर्मा स्टूडेंट कोआर्डिनेशन कमेटी की चेयरमैन, प्रोफेसर रितु वर्मा को फार्मेसिस्ट महिला विंग की चेयरमैन, डॉ आशीष सत्ती कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन, गुरप्रीत सिंह ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री, भारत भूषण और सतबीर सिंह को ज्वाइंट सेक्रेट्री, नरेंद्र मोहन कोऑर्डिनेटर गवर्नमेंट एंप्लाइज, अमनदीप शर्मा कोऑर्डिनेटर रूरल हेल्थ एंप्लाइज, रुपिंदर सिंह कैशियर, चारुल मारिया और हरीश गुप्ता को पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है| इसके अलावा मनमोहन सिंह, सुखबीर सिंह, रंजीत सिंह और मनु महाजन को कन्वीनर बनाया गया है| वहीं, रविंद्र कुमार, दर्पण दीप शर्मा, भूपेंद्र प्रकाश रांगा, लखबीर सिंह, रमन बहल, विनीत कुमार गाबा, अरविंदर सिंह, अमरदीप सूरी, बलदेव कृष्ण और कमल कांत कालिया कार्यकारी कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *