नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
राजसमंद की जनता को अब पेयजल संकट से नहीं जूझना पड़ेगा. पेयजल संकट को देखते हुए स्थानीय सांसद दिया कुमारी के प्रयासों के बाद इलाके में 1 करोड़ 47 लाख रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी गई है.
बता दें कि राजकुमारी दिया ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते भीम एवं देवगढ़ इलाके के लोगों के पेयजल संकट के समाधान के लिए चंबल परियोजना के तहत पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की थी. सांसद बनने के बाद से ही उन्होंने इस दिशा में प्रयास तेज कर दिए थे. अब जाकर उनका प्रयास रंग लाया है. उनकी मांग के बाद चंबल परियोजना के तहत पेयजल उपलब्ध कराने हेतु डीपीआर बनाने के लिए 1 करोड़ 47 लाख रुपये की वित्तीय एवं तकनीकी स्वीकृति जारी कर दी गई है. मुख्य अभियंता सीएम चौहान द्वारा इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है. इस परियोजना के शुरू होने में अभी लगभग एक साल का वक्त लगने का अनुमान लगाया जा रहा है.

रंग लाया राजकुमारी दिया का प्रयास, एक करोड़ 47 लाख से बुझेगी राजसमंद की जनता की प्यास




