दुनिया देश

दिल्ली से आगे नोएडा, 10वीं में 91.46% छात्र हुए पास…

Share now

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं (CBSE 10th Class Result 2020) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जो छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपने स्कोर देख सकते हैं. इसी के साथ रिजल्ट डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर भी उपलब्ध होंगे. इस साल 91.46% छात्र हुए पास हुए हैं. जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं. अगर रीजन वाइज रिजल्ट की बात करें तो 12वीं की तरह 10वीं के रिजल्ट में भी पास प्रतिशत में त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर रहा.

साल 2019 की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में मामूली उछाल आया है. इस साल पास प्रतिशत 0.36 फीसदी बढ़ा है. साल 2019 में 1761078 छात्रों ने परीक्षा दी थी, उसमें से 91.10 प्रतिशत कुल छात्र पास हुए थे. वहीं इस साल 1873015 छात्रों ने परीक्षा दी थी. उसमें से 91.46 प्रतिशत पास हुए हैं.

सीबीएसई रिजल्ट में इस बार लड़कों से 3.17 % ज्यादा लड़कियों का पास प्रतिशत रहा. आंकड़ों की बात करें तो 2019 में भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा था, लेकिन तब ये अंतर इतना नहीं था, जितना इस साल आया है. बीते साल 2019 में 92.45 फीसदी लड़कियां और 90.14 लड़के पास हुए थे. वहीं इस साल लड़कों का पास प्रतिशत बीते साल जितना ही 90.14 रहा है, वहीं लड़कियां पहले से आगे निकल गईं. लड़कियों का पास प्रतिशत इस साल 93.31 प्रतिशत आया है

इस साल ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत काफी नीचे आया है. ये पास प्रतिशत बीते साल की 15.79 फीसदी गिरा है. बीते साल जहां 94.74 प्रतिशत ट्रांसजेंडर कैटेगरी के छात्र पास हुए थे. वहीं इस साल ये प्रतिशत गिरकर 78.95 पहुंच गया है. ये काफी चिंताजनक है.

दिल्ली ईस्ट और वेस्ट की तुलना में नोएडा का पास प्रतिशत ज्यादा रहा. एनसीआर रीजन में आने वाले नोएडा का पास प्रतिशत 87.51 रहा. वहीं दिल्ली वेस्ट का 84.96 प्रतिशत और दिल्ली ईस्ट का 85.79 पास प्रतिशत रहा.

इस साल केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का प्रर्दशन अच्छा रहा. यहां के 99.23% छात्र सफल हुए हैं वहीं जवाहर नवोदिय विद्यालय दूसरे स्थान पर है. यहां के 98.66% छात्र पास हुए हैं.

कोरोना वायरल के कारण इस साल बची हुई परीक्षा को रद्द कर दिया था. ऐसे में वैकल्पिक मूल्यांकन प्रणाली के आधार रिजल्ट जारी किया गया है. छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन मानदंड के आधार पर नंबर दिए गए हैं.

CBSE वेबसाइट के माध्यम से कक्षा 10 का रिजल्ट ऐसे देखें.

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर लॉग इन करें

Step 2: Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें

Step 3: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

Step 4: परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा

Step 5: परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें

डिजिलॉकर ऐप: भारत सरकार डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेजों के लिए एक नया डिजिटल ऐप लेकर आई है जिसका नाम डिजिलॉकर ऐप है. जैसे ही परिणाम जारी होंगे सीबीएसई तुरंत कक्षा 10वीं की मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और पास सर्टिफिकेट की इस ऐप पर अपलोड कर देगा. छात्र यहां से भी अपने परिणाम देख सकते हैं. बता दें, इसके लिए पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

उमंग ऐप: परिणाम की जानकारी के लिए उम्मीदवार एंड्रायड फोन में उमंग ऐप डाउनलोड कर भी 10वीं के नंबर देख सकते हैं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *