कोरोना काल (Coronavirus) में जहां एक तरफ लोगों ने बचाव का तरीका अपनाते हुए खुद को घरों में बंद कर लिया है. वहीं दिल्ली का एक इलाका ऐसा भी है जहां लोगों के लिए कोरोना से बचने से ज्यादा जरूरी मौज मस्ती है. मामला दिल्ली में पश्चिम विहार इलाके का है जहां प्लेग नाम के एक क्लब में चल रही रेव पार्टी (Rav Party) की जानकारी पुलिस को मिली थी.
पश्चिम विहार ईस्ट के एसएचओ के बी झा को सूचना मिली कि लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में लोग रेड चिल्ली रेस्टोरेंट में इकट्ठा हुए हैं और रेस्टोरेंट के ऊपर बने प्लेग नाम के क्लब में देर रात शराब, धुएं और कॉकटेल के नशे में झूम रहे हैं. पुलिस को जानकारी मिली की इसमें अधिकतर नौजवान शामिल हैं. जिसके बाद पश्चिम विहार ईस्ट के एसएचओ के बी झा ने एक टीम का गठन किया और क्लब पर रेड कर दी.
पुलिस को मौके पर 7 लड़कियों समेत 29 लोग नशे को गिरफ्तार में लिया है. पुलिस ने बताया कि ये लोग नशे में पूरी तरह चूर थे. इसके अलावा पुलिस ने मौके से 7 शराब की बोत्तल और 77 खाली बोतले बरामद की हैं. इसके अलावा मौके से 8 हुक्के भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस ने क्लब के मालिक लविश खुराना और उसके भाई कशिश खुराना को एक्साइज एक्ट और एपिडेमिक डिसीस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.