मधुबनी : आज दिनांक 27/07/2020 को वर्चुअल सम्मेलन के दौरान प्रेस से बात करते हुए कहा की की बिहार में जितना विकास माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा किया गया उतना विकास पूर्व के कोई सरकार ने नहीं किया गया है चाहे बिजली के क्षेत्र में हो या शिक्षा के क्षेत्र में या किसी भी क्षेत्र में हो भरपूर कोशिश के साथ विकास किया गया पूर्व के राजद के सरकार में बिजली इस तरह से मिलता था जिससे काफी खुशी के साथ कहता था कि मेरे गांव में भी बिजली है लेकिन अब कहते हैं मेरे घर में भी बिजली और अल्पसंख्यक समुदाय को सिर्फ ठगने के लिए माय समीकरण बात करता था लेकिन विकास आज जो नीतीश कुमार जी ने ही विकास किया और राजद को यह समझना चाहिए कि सिर्फ लंबी भाषण से वोट नहीं मिलता बल्कि नीतीश कुमार जी के तरह विकास करे तो वोट मिलता है।
मौके पर उपस्थिति मो. रिजवान अंसारी, हारीस अंसारी, अमर कुमार,मो इसराफिल अंसारी, वार्ड सदस्य अन्य.