मुंबई : बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रविवार को फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट से मुंबई पुलिस ने दो घंटे तक पूछताछ की.
उन्हें दोपहर दो बजे सांताक्रूज थाने बुलाया गया था. वह निर्धारित समय पर थाने पहुंच गए जहां करीब दो घंटे तक पूछताछ के दौरान उनके बयान दर्ज किए गए.
यहां उनके साथ मामले के जांच अधिकारी और अन्य टीम मौजूद रहे. सूत्र के मुताबिक अब महेश भट्ट थाने से निकलकर घर चले गए हैं.
रविवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया था कि सुशांत सुसाइड मामले में महेश भट्ट और करण जौहर के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी. बाद में कहा गया कि करण के मैनेजर नहीं बल्कि धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता को स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए बुलाया गया है. अब जब महेश भट्ट को पुलिस स्टेशन बुला लिया गया है तो देखना होगा कि इस मामले में वो क्या बड़ा खुलासा करते हैं.
बता दें कि ANI से बात करते हुए अनिल देशमुख ने सुशांत मामले में फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट से पूछताछ करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में महेश भट्ट का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जाएगा. साथ ही अनिल देशमुख ने ये भी कहा है कि इस केस में अब करण जौहर के मैनेजर से भी सवाल-जवाब किए जाएंगे. उनके मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो खुद करण जौहर को भी हाजिर होने को कहा जा सकता है.
हालांकि बाद में बताया गया कि करण जौहर के मैनेजर नहीं बल्कि धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता का बयान दर्ज करा जाएगा. हालांकि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान आने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई पुलिस से नाराज हो गई थीं.