दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के संस्थानों में अनियमितताओं की जांच के लिए कमेटी गठित करने के फैसले का ज़ोरदार स्वागत किया है और कहा है कि इसके साथ गुरु की गोलक का दुरपयोग करने वाले और उनके साथियों द्वारा किए गुनाह संगत के सामने आ जायेंगे।
श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार द्वारा लिखे पत्र के जवाब में स. सिरसा ने कहा कि वह इस जांच से पूरी तरह सहमत हैं और जथेदार श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा गठित किसी भी जांच कमेटी को पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि श्री गुरु हरिकृष्ण अस्पताल (गुरुद्वारा बाला साहिब रिंग रोड नई दिल्ली) और दिल्ली कमेटी के सभी संस्थानों में अनियमितताओं की जांच करवाये जाने के लिए पूरी तरह सहमत हैं और इसके लिए स्वंय बढ़ चढ़ कर सहयोग देंगे।
स. सिरसा ने कहा कि पहले भी कमेटी के सदस्य गुरमीत सिंह शंटी ने कुछ घोटाले बेनकाब किए थे जिस कारण मनजीत सिंह जी.के को अध्यक्षत पद से इस्तीफा देना पड़ा था और जांच कमेटी द्वारा पूरी जांच किए जाने से मनजीत सिंह जी.के द्वारा गुरु घर के पैसे से की गई हेरा-फेरी व उसके साथी सरना द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए घोटालों का सच संगत के सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि कमेटी ने बार-बार जी.के को आॅडिट कमेटी के आगे पेश हो कर सच्चाई बताने के लिए कहा था पर वह कभी पेश ही नहीं हुए। उन्होंने कहा कि अब श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों पर गठित जांच कमेटी द्वारा जब जांच की जाएगी तो उनके द्वारा गुरु घर के पैसे के किए गए घोटाले का सारा सच संगत के सामने आ जाएगा।
c
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी की नेत्री अलका लांबा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन छत्ता लाल मियां और चिराग फाउंडेशन के प्रयास से जामा मस्जिद इलाके से अतिक्रमण हटाया गया और इलाके का सुंदरीकरण किया गया| रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन छत्ता लाल मिया के प्रेसिडेंट नईम मलिक ने बताया कि जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में अतिक्रमण […]
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिंता नहीं जताने को कहा है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों मामले तेजी से इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि टेस्टिंग में तेजी आई है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ज्यादातर लोगों को हल्का कोरोना हो रहा है, जिसमें भर्ती होने की […]
नई दिल्ली : फ़िज़्ज़ा इंटरनेशनल ने संसद सदस्य माननीय डॉ. उदित राज नें एक गाला शाम और पर्दे के रेज़र की मेजबानी की और बॉलीवुड शो के डायरेक्टर मि. कौशिक घोष ने मिसेज एंड मिस रॉयल क्वीन एंड मिस रॉयल प्रिंसेस इंडिया 2018 की सफलता का जश्न मनाया । जंकयार्ड कैफे साकेत के खूबसूरत माहौल में […]