जालंधर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से अजीत नगर में अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईट चांदी की रखने पर पूरे भारत वासियों में उत्साह है। इसी खुशी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे पटाखे फोड़े और ढोल नगाड़ों के साथ खूब नाचे और जय श्री राम, जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव के जयकारे गूंजे इस अवसर पर धर्म जागरण के प्रांत प्रचारक जितेंद्र जी ने राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण होने पर पूरे भारत वासियों में खुशी की लहर है जिसके लिए भारतवासियों को 500 साल इंतजार करना पड़ा और राम भक्तों को शहादत ए देनी पड़ी और उन्होंने कहा कि हमें प्रभु राम जी के वचनों पर चलकर राष्ट्रहित के कार्यों के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा।इस अवसर पर मंच के प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि प्रभु राम जी के मंदिर निर्माण से पूरे भारत वासियों में खुशी की लहर है और कहा कि यह कार्य मोदी जी जैसा राष्ट्र भगत ही कर सकता था। और कहा कि मंदिर निर्माण से भारत राम राज्य की ओर अग्रसर हो गया है और कहा कि 500 सालों की गुलामी का कलंक मोदी जैसा राष्ट्र भगत ही दो सकता था।इस अवसर पर मंच के महामंत्री बोबिन शर्मा ने कहा की श्री राम जन्मभूमि पूजन के इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।इस अवसर पर अशोक गांधी, विनीत शर्मा, रजिंड गुसाईं, धर्मपाल,राजविंदर सिंह,अजमेर सिंह बादल, जसपाल सिंह, परमजीत सिंह,मदन लाल शर्मा, ज्ञान चंद शर्मा, केशव शर्मा,राघव शर्मा,देवकीनंदन,आयुश यादव,पवन लूथरा,रंजीत सिंह,संदीप तोमर,गुरदेव सिंह,अनु शर्मा,शैली शर्मा, राजेंद्र कौर,मीनू अरोड़ा, इशिता शर्मा,संदीप कुमार, सरवन कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।

प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर का निर्माण मोदी जैसा राम भक्त ही करवा सकता था : किशन लाल शर्मा




