देश पंजाब

मोदी सरकार ने रबी की फसलों का MSP बुवाई से पहले ही 50 से 300 रूपये तक बढ़ाया  

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

मोदी सरकार तथा कृषि मंत्रालय ने किसानों की रबी की फसलों गेंहू, जौं, सरसों, चना, व मसूर की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 रूपये से लेकर 300 रूपये तक इजाफ़ा कर कृषि संबंधी कानूनों का msp की आढ़ लेकर विरोध करने वाले किसानों को उनकी फसल की बुवाई से पहले ही तोहफा दे दिया है I यह कहना है वरिष्ठ भाजपा नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना का I जिला भाजपा शहरी के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान राजिंदर मोहन सिंह छीना ने कृषि सबंधी कानूनों का विरोध करने वाले तथा सड़कों पर उतरे सभी लोगों को पहले इन बिलों को विस्तार से पढ़ने की अपील की तथा फिर सवाल करने को कहाI राजिंदर मोहन सिंह छीना ने कहाकि सरकार हर फसल सीजन से पहले CACP यानी कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइसेज की सिफारिश पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करती है। यदि किसी फसल की बंपर पैदावार हुई है तो उसकी बाजार में कीमतें बिचौलियों द्वारा कम कर दी जाती हैं, तब MSP किसानों के लिए फिक्स एश्योर्ड प्राइज का काम करती है। उन्होंने कहाकि MSP वह गारंटेड मूल्य है जो किसानों को उनकी फसल पर मिलता है। भले ही बाजार में उस फसल की कीमतें कम हों। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कई बार साफ कर चुके हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) खत्म नहीं होगा । उन्होंने कहाकि जिन लोगों को कंट्रोल अपने हाथ से निकलता नजर आ रहा है, वे किसानों को गुमराह कर रहे हैं ।
राजिंदर मोहन सिंह छीना ने कहाकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने, किसानों की आय दोगुनी एवं उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने के उद्देश्य के लिए मोदी सरकार वचनबद्ध हैI उन्होंने कहाकि मोदी सरकार द्वारा कृषि मंत्रालय द्वारा तय किये गए रबी के सीजन की फसलों में गेंहू के समर्थन मूल्य में 50 रूपये प्रति क्विंटल (1925 से बढ़ा कर 1975), जौ 75 रूपये प्रति क्विंटल(1525 से बढ़ा कर 1600), सरसों 225 रूपये प्रति क्विंटल(4425 से बढ़ा कर 4650), चना 225 रूपये प्रति क्विंटल(4875 से बढ़ा कर 5100), कुसुम 112 रूपये प्रति क्विंटल (5215 से बढ़ा कर 5327) व मसूर 300 रूपये प्रति क्विंटल (4800 से बढ़ा कर 5100) इजाफ़ा किया गया है I
सुशील शर्मा ने कहाकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा-निर्देश पर किसान मोर्चा के कार्यकर्ता अगले एक महीने में प्रदेश के गाँव-गाँव में जाकर किसानों को कृषि संबंधी विधेयकों के बारे में जागरूक करेंगे तथा किसानों के सवालों के जवाब भी देंगे I उन्होंने कहाकि अगर किसान संगठनों को कृषि संबंधी विधेयकों के बारे में कोई शिकायत है तो वह प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है और प्रदेश भाजपा उनकी शिकायत के निवारण के लिए उनकी बात केंद्र सरकार से करवा सकती है I
इस अवसर पर सुदर्शन सोबती, राजीव पांजा,अवतार सिंह देओल, राजीव ढींगरा, भगवंत प्रभाकर,लाल सिंह,कुलविंदर सिंह चीमा, अमित सिंह संधा,दविंदर पाल सिंह लुबाना, आदि उपस्थित थे I

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *