सोहना, संजय राघव
सोहना बल्लमगढ़ मार्ग गांव ने निवोट के समिप एक तेज गति से आ रही वैगनआर कार चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार रोंद डाला। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई ।मृतक गांवजखोपुर का रहने वाला था व अपने मामा के घर से वापस अपने गांव आ रहा था। हादसे के बाद वैगनआर चालक मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया ।पुलिस ने वैगनआर को अपने कब्जे में ले ले कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया ।वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया।
गांव जकोपुर निवासी सोनू बीती रात अपने मामा के पास फरीदाबाद गया था। जब वह वापस आ रहा था नीबोट के समीप एक तेज गति से आ रही है वैगनआर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । इस हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे मैं मृतक की बाइक व वैगनआर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वैगनआर चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया मौके पर पहुंची थाना प्रभारी सुरेश ने बताया कि मृतक के शव को सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया व वैगनआर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया.
Facebook Comments