दिल्ली

सैटेलाइट से टकरा सकते हैं उल्का पिंड, अंतरिक्ष में हो सकता है भीषण विस्फोट, पढ़ें विश्व प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य नरेश नाथ की भविष्यवाणी

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली

वर्तमान में बन रही ग्रहों की चाल अंतरिक्ष के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रही. उल्का पिंड किसी भी वक्त सेटेलाईट से टकरा सकते हैं. ज्योतिष रत्नाकर नरेश नाथ ने इस संबंध में एक भविष्य वाणी की है. उनका कहना है कि ज्योतिष की गणना के अनुसार मंगल और शनि का योग सूर्य और बुध का तुला राशि में इकट्ठे होना, यह सब परिस्थितियां वायुमंडल में यानी अंतरिक्ष में भीषण विस्फोट को दर्शाती हैं. हर देश की सरकार से मेरा अनुरोध है कि कृपया अपने सेटेलाइट्स की सुरक्षा का इंतजाम करें आने वाले दिनों में कोई उल्का पिंड किसी सेटेलाइट से टकरा सकते हैं और उससे किसी देश को भारी नुकसान हो सकता है या कोई उल्का पिंड अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर आ रहा होगा जो पृथ्वी के वायुमंडल में आकर भीषण विस्फोट कर सकता है.
देश वक्त और काल के मुताबिक किसी देश के मेजर सेटेलाइट सिस्टम को किसी मिसाइल द्वारा हिट करने का और उस देश को उस से भारी नुकसान करने का योग बनता है इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है
24 दिसंबर तक इस योग का बना रहना अत्यंत घातक है.
किसी पनडुब्बी में सवार कोई भी मिसाइल हवा में इतना विस्फोट कर सकती है कि आसमान से धरती पर आग ही आग फैल सकती है इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है हर हफ्ते का बुधवार से लेकर शुक्रवार तक का समय अनिष्ट कारी रहेगा यह करम दिसंबर तक चलने की संभावना है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *