नीरज सिसौदिया, जालंधर
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य नरेश नाथ की ओर से हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर नरेश नाथ की ओर से बस्ती दानिशमदा स्थित हनुमान मंदिर शिवपुरी में हनुमान जी की चौकी का आयोजन किया गया. इस दौरान भजन मंडली ने भजनों से हनुमान का गुणगान किया. नरेश नाथ ने कहा कि प्रभु हनुमान को संकटमोचक कहा गया है. वह सभी भक्तों के सारे संकट दूर कर देते हैं. उनकी पूजा करने से शत्रुओं का नाश होता है. हर दुख और कष्टों से मुक्ति मिलती है. सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ बेहद फलदायी होता है. इस अवसर पर नरेश नाथ की ओर से ब्राह्मणों को हनुमान जी की तस्वीर और दक्षिणा भेंट कर सम्मानित किया गया.
बता दें कि नरेश नाथ की ओर से प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन कर ब्राह्मणों का सम्मान और गरीबों की सहायता की जाती है. इसके अलावा सौकड़ों गरीब परिवारों का पालन पोषण भी नरेश नाथ द्वारा जी जाने वाली सहायता से ही हो रहा है. सार्वजनिक पब्लिसिटी से दूर रहने वाले नरेश नाथ कभी अपने समाजसेवा के कार्यों को जगजाहिर नहीं होने देते. यही वजह है कि नरेश नाथ किन गरीब बच्चों का जीवन संवार रहे हैं इस संबंध में विरले ही जानते हैं.
नरेश नाथ सिर्फ अपनी ज्योतिष विद्या के लिए भारत ही नहीं बल्कि विश्व के तमाम देशों में जाने जाते हैं. उन्हें आम नेताओं और मंत्रियों की तरह अपनी समाजसेवा का ढिंढोरा पीटना नहीं भाता. उनका मानना है कि समाजसेवा करने वाले को प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं. इसलिए वह समाजसेवा गुप्त रूप से ही करते हैं.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नीरज सिसौदिया, जालंधर नगर निगम कमिश्नर दीपशिखा ने आज बिल्डिंग इंस्पेक्टर से एटीपी के पद पर प्रमोट किए गए तीन अधिकारियों सहित हेड ड्राफ्टमैन को भी एरिया अलॉट किया है। नीचे देखें पूरी लिस्ट… Facebook Comments
नीरज सिसौदिया, जालंधर स्ट्रे डॉग प्रोजेक्ट पर मेयर जगदीश राज राजा गंदी राजनीति न करें. आवारा कुत्ते पकड़ने के लिए हमने गाड़ी उनके पैसों से नहीं खरीदी थी बल्कि हमारी रजिस्टर्ड सोसाइटी को मिली सरकारी ग्रांट से खरीदी है. राजा को मैंने पहले भी कहा था कि अगर गाड़ी चाहिये तो हम देने को तैयार […]
जालंधर। महामाई सेवक सभा बस्ती दानिशमंदा की ओर से 42 ज्योतों की शोभायात्रा शिव दुर्गा मंदिर पोस्ट ऑफिस वाली गली से निकाली गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मौके पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया और उनकी पत्नी एवं पारिषद जसपाल कौर भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। […]