नीरज सिसौदिया, होशियारपुर
कोरोना महामारी में जहां पूरा देश इंसानियत की मिसालें पेश कर रहा है वहीं पंजाब सरकार राजनीति के चक्कर में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने में जुटी है. लोगों को राहत दिलाने के लिए दस मई को होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन कैंप को ही रद कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, 10 मई को कोविड वैक्सीनेशन कैम्प जगतपुरा, होशियारपुर में आयोजित किया जाना था. इसका प्रयास भाजपा की ओर से केंद्र सरकार के सहयोग से किया जा रहा था. कैंप लगता तो पूरा क्रेडिट भारतीय जनता पार्टी को जाता. कैंप की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं कि अचानक से जिलाधीश अपनीत रयात द्वारा पंजाब सरकार की नई गाइडलाइन का हवाला देते हुए कैंप को रद कर दिया गया. लोगों का कहना है कि डीसी द्वारा कैंप का आयोजन पंजाब सरकार के इशारे पर रद किया गया है. इससे इस महामारी के दौर में नि: स्वार्थ भाव से देश की सेवा में लगे लोगों की मेहनत खराब होती दिख रही है। इस संबंधी जानकारी देने के लिये किये गये ट्वीट पर होशियारपुर के लोगों ने निराशा व्यक्त की है और वैक्सीनेशन कैंप को राजनीति का शिकार बनाने के लिये पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया है।
जनता ने प्रशासनिक अधिकारियों से संकट के इस दौर में सियासतदानों के हाथों की कठपुतली न बनने और अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करने का आह्वान किया है।
