एजेंसी, लखनऊ
यूपी के पूर्व मंत्री और सपा सांसद आजम खां की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई. जिसके कारण उन्हें सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके बेटे अब्दुल्लाह की तबीयत भी खराब बताई जा रही है. बता दें कि आजम खां कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे. साथ ही उनके बेटे की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जेल प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान की हालत बिगड़ने के बाद जिला स्तरीय चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना कर दिया गया है. आजम खान के साथ सीतापुर जेल में बंद 13 और कैदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कुछ दिन पहले आजम खान रोजा रख रहे थे लेकिन तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने रोजा रखना भी बंद कर दिया था. आज उनकी हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें और उनके बेटे को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया.
