यूपी

नवाबगंज में निकली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की पदयात्रा, लोगों का मिला भारी समर्थन

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

बृहस्पतिवार कोआज दिनांक 7 जनवरी 2021 दिन बृहस्पतिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने गांव-गांव पांव पांव पदयात्रा के दूसरे चरण में नवाबगंज विधानसभा के सैंथल में मुशर्रफ अली के नेतृत्व में की ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा किसानों मुसलमानों नौजवानों छात्रों पिछड़ों दलितों की एकमात्र हितेषी पार्टी है वह है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी के नेतृत्व में इन सभी का मान सम्मान सुरक्षित रहेगा यह सरकार गूंगी बहरी सरकार है इतने दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं पर उनकी कोई सुनवाई नहीं है पिछली सरकारों में जहां सरबती 2300 से 2400तो तक बिक जाती थी इस सरकार में उसका मूल्य मात्र एक हजार रुपया राह गया है कजो मोटा धान 15 सो रुपए कुंतल बिक जाता था आज उसे कोई खरीदने वाला नहीं है इससे साफ प्रतीत होता है कि यह सरकार किसानों की दुश्मन है।
इस अवसर पर राजकुमार सिंह यादव रमेश बघेल बेचेलाल गंगवार धर्मेंद्र यादव अशोक यादव विशाल यादव चंद्रपाल सिंह बघेल ज्ञान यादव भारत यादव धर्मेंद्र साहू संजय देवासी प्रशांत यादव मसर्रत अली मोहम्मद यूसुफ हसनैन खान शुजात हुसैन ताहिर अली नसीम जैदी राजा जैदी मोहम्मद आरिफ आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने गांव-गांव पांव पांव पदयात्रा के दूसरे चरण में नवाबगंज विधानसभा के सैंथल में मुशर्रफ अली के नेतृत्व में की।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि किसानों, मुसलमानों, नौजवानों, छात्रों, पिछड़ों, दलितों की एकमात्र हितेषी पार्टी है वह है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में इन सभी का मान सम्मान सुरक्षित रहेगा. यह सरकार गूंगी बहरी सरकार है. इतने दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं पर उनकी कोई सुनवाई नहीं है. पिछली सरकारों में जहां सरबती 2300 से 2400तो तक बिक जाती थी इस सरकार में उसका मूल्य मात्र एक हजार रुपया राह गया है. जो मोटा धान 15 सौ रुपए कुंतल बिक जाता था आज उसे कोई खरीदने वाला नहीं है. इससे साफ प्रतीत होता है कि यह सरकार किसानों की दुश्मन है।
इस अवसर पर राजकुमार सिंह यादव, रमेश बघेल, बेचेलाल गंगवार, धर्मेंद्र यादव, अशोक यादव, विशाल यादव, चंद्रपाल सिंह बघेल, ज्ञान यादव, भारत यादव, धर्मेंद्र साहू, संजय देवासी, प्रशांत यादव, मसर्रत अली, मोहम्मद यूसुफ, हसनैन खान, शुजात हुसैन, ताहिर अली, नसीम जैदी, राजा जैदी, मोहम्मद आरिफ आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *