यूपी

आम्रपाली एक्सप्रेस के एसी कोच से बैग ले गए चोर

Share now

टुंडला : यदि आप ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे हैं तब भी सावधान रहें| यदि आप चूके तो आपका सामान चोरी हो सकता है| एेसी ही एक घटना अमृतसर से चलकर दरभंगा जा रही ट्रेन नंबर 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में हुई है| घटना टुंडला रेलवे स्टेशन के पास की है| पीडित कटिहार किशनगंज का रहने वाला है| वह कोच नंबर बी-1 में सफर कर रहे थे| पैरों के नीचे सामान से भरा सामान रखकर सो रहे थे|

आंख खुली तो चोरी का पता चला हल्ला मचाया| कोच अटेंडेंट और टीटीई मौके पर पहुंचे| यात्रियों की सुरक्षा में ट्रेन के साथ चल रहे जीआरपी के जवानों को फोन किया गया| लेकिन आधे घंटे तक कोई जवान नहीं पहुंचा| इसके बाद पीडित ने खुद कोच के अन्य यात्रियों के सामान को चेक किया| लेकिन परिणाम जीरो निकला| टीटीई और कोच अटेंडेंट सुरक्षा के नाम पर पल्ला झाड़ रहे हैं| यात्री का आरोप है कि सुरक्षा की जिम्मेदारी टीटीई और कोच अटेंडेंट की होती है| क्योंकि टिकट बुकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा के नाम पर इंश्योरेंस करता है| पीडित इमरान आलम ने बताया कि टीटीई का नाम आरके तिवारी है| बैग में कीमती कपड़े और आईडी थी और पांच हज़ार रुपये थे| पीड़ित का आरोप है कि पुलिस वालों का कहना है कि कटिहार रेलवे स्टेशन पर उतर कर शिकायत दर्ज करवा देना|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *