कुरुक्षेत्र (ओहरी)
गीता नगरी कुरुक्षेत्र में 21मई से 29 मई तक होने वाले पंच कुण्डात्मक 107 वां श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में स्वामी भरतदासाचार्य जी महाराज ने बताया कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 21 मई से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो 29 मई तक चलेगा। इस के संदर्भ में भूमि पूजन 5 मई(शनिवार) को सांय 4 बजे थीम पार्क में होगा जिस में सभी आमंत्रित रहेंगे। थीम पार्क में भरत दास जी हर रोज़ श्रीमद्भागवत कथा करेंगे एवं सायं समय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दिव्य लाभ प्राप्त होगा। इस महाआयोजन में सभी कुरुक्षेत्रवासी परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं।