यूपी

धार्मिक स्थल तोड़ने पर मचा बवाल, लोगों ने किया पथराव, पुलिस ने फटकारीं लाठियां

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने आज सुबह डोहरा रोड पर चंद्रपुरी बिजपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया| इस दौरान धार्मिक स्थलों को ढहा दिया गया जिस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा| मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न संप्रदाय के लोगों की भीड़ जमा हो गई| धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की खबर मिलते ही समाजवादी पार्टी के कुछ नेता भी मौके पर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए| वहीं, स्थानीय लोगों ने बरेली विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन जोगिंदर सिंह का घेराव किया| मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था| इसके बाद देखते ही देखते लोगों ने पथराव शुरू कर दिया| लोगों की तरफ से जैसे ही पथराव शुरू किया गया उसके बाद पुलिस ने भी लाठियां फटकारनी शुरू कर दीं| धीरे-धीरे मौके पर तनाव बढ़ता गया| इसके बाद एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंच गए| घटना से पूरे शहर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है| बता दें कि रामगंगा आवासीय परियोजना के तहत यह धार्मिक स्थल अतिक्रमण करके बनाए गए थे इसीलिए इन धार्मिक स्थलों को हटाया जा रहा था| मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है| पुलिस ने कुछ लोगों को पथराव करने के आरोप में हिरासत में भी लिया है|

अवैध निर्माण गिराती जेसीबी

बता दें कि अवैध अतिक्रमण के चलते पिछले काफी समय से रामगंगा आवासीय परियोजना परवान नहीं चढ़ पा रही है और लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है| जब से बरेली विकास प्राधिकरण के नए वाइस चेयरमैन जोगिंदर सिंह ने अपना पदभार संभाला है तब से वह अवैध अतिक्रमण के खिलाफ और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं| फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है मामला पुलिस के कंट्रोल में है| हालांकि सपा नेताओं की मौजूदगी मामले को धार्मिक रंग दे सकती है| इसीलिए पूरे शहरवासियों से अपील है कि वह मामले को ज्यादा तूल ना दें और शांति बनाए रखें क्योंकि यह अवैध अतिक्रमण का मामला है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *