यूपी

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ का धूम धाम से आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्या अनु पाराशरी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत द्वारा किया गया। श्रीमती ज्योति स्वर्णकर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन संघर्ष व युवा दिवस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी । तत्पश्चात स्वयंसेविका कुमारी शिवानी गुप्ता द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर, एवं कुमारी अंजली वर्मा द्वारा झांसी की रानी का संघर्षों से लड़ विजय प्राप्त करने तक के सफर का वर्णन किया l

युवा देश युवा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के विभिन्न , संस्मरण के बारे में छात्राओं को अवगत कराया गया तथा उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया, तथा ख्याति प्राप्त विभिन्न महिलाओं के बारे में छात्राओं को जानकारी देकर उनके अंदर एक आत्मविश्वास भरने का प्रयास किया गया lइस कार्यक्रम का आयोजन, प्रधानाचार्य के संरक्षण में कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के सभागार में किया गया इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं के साथ साथ विद्यालय की अन्य छात्राएं तथा शिक्षिकाएं संगीता पाल , ज्योति स्वर्णकार, अमृता जैन ,मधु मौर्य, संगीता श्रोती, प्रवीणा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं l

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *