यूपी

सत्ता चाहिए तो बूथ करो मज़बूत : अनुराग पटेल, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, बरेली संगठन की समीक्षा और बूथों को मजबूत करने का दिया निर्देश

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बरेली संगठन की समीक्षा और बूथ संगठन को मज़बूत करने के लिए बरेली पहुँचे 125 – बरेली कैंट के प्रभारी अनुराग पटेल ने दो दिन के प्रवास के पहले दिन आज कैंट विधानसभा के 05 जोन में से 03 जोन के सेक्टर प्रभारियों के साथ अलग – अलग बैठक कर बूथ संगठन को चुस्त दुरुस्त करने की हिदायत दी।
इस अवसर पर आज सुबह बरेली पहुँचे कैंट प्रभारी अनुराग पटेल ने जोन नंबर 01, 02 और जोन 05 के सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान सभी बैठकों की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी के द्वारा तथा संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा द्वारा किया गया।


जोन नंबर 01 की बैठक प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव के निवास मिशन कंपाउंड में आयोजित हुई वहीं जोन नंबर 02 की बैठक जोन प्रभारी दिनेश यादव ने आयोजित की, इसी कड़ी में जोन नंबर 05 की बैठक जोन प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या ने सेक्टर प्रभारी सुनील सागर के निवास पर हुई।

बैठक में प्रभारी अनुराग पटेल ने सेक्टर वार सभी प्रभारियों से बैठक में बूथ प्रबंधन व मजबूती को लेकर चर्चा कर उन्हें हर हाल में बूथ प्रभारी व बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति के निर्देश दिए, उन्होंने कहा सत्ता चाहिए तो आपको अपना बूथ मजबूत करना होगा और बूथ पर पार्टी को जिताना भी होगा, पी.डी.ए को मज़बूत करना होगा क्योंकि जिस सरकार का राज़ हैं वह नहीं चाहती कि पी. डी. ए समाज को उनका हक़ मिले, यह भाजपा सरकार देश में नफरत फैला रही हैं, रोजगार देनें में फेल सरकार युवाओं को हिंदू – मुस्लिम के झगडे में उलझाकर उनका भविष्य ख़राब कर रही हैं, इस जनविरोधी सरकार को अगर उखाड़ना हैं तो आज से ही अपने बूथ पर डटना होगा।
इसी कड़ी में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि हम अपने संगठन का फैलाव बूथ स्तर तक मज़बूती के साथ करने में जुटे हैं ताकि सामाजिक न्याय के हमारे नेता अखिलेश यादव को हम फ़िर से मुख्यमंत्री बना सकें।


हम संकल्प के साथ पी. डी. ए के साथ मिलकर जनता के हित वाली सरकार बनाकर ही दम लेंगे।
इस मौके पर प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, शहर विधानसभा प्रत्याशी रहे महानगर उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव, महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, महानगर उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, सुरेन्द्र सोनकर, नाजिम कुरैशी, सुरेन्द्र मिश्रा, सेक्टर प्रभारी पार्षद सलीम पटवारी, पार्षद मों. शाकिर, सेक्टर प्रभारी सुनील सागर, अमित गिहार, ऋषि यादव, हरिओम प्रजापति, इश्तियाक सकलैनी, डॉक्टर शाहज़ेब अंसारी, नीरज सैनी, ताज खान, सुनील मिश्रा, जितेंद्र मुंडे, शिवम प्रजापति, विष्णु मौर्या, ओम प्रकाश मौर्या, सुरेंद्र यादव, सुभाष शर्मा, रोमान अंसारी, पूर्व पार्षद अकील गुड्डू, शिवम कुमार, नन्द किशोर यादव, रामसेवक प्रजापति, सलीम अंसारी आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *