यूपी

बैठकों और सम्मेलनों के बहाने दावेदारों का दम देख रहे सपा के विधानसभा प्रभारी अनुराग पटेल, राजेश अग्रवाल के घर कर चुके मीटिंग, आज डॉ. अनीस बेग की पीडीए महापंचायत में होंगे शामिल, जानिये क्यों अहम है पटेल का यह दौरा?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के 125 बरेली कैंट विधानसभा सीट के प्रभारी अनुराग सिंह पटेल बतौर प्रभारी दूसरी बार बरेली आए हैं। अपने दूसरे ही दौरे में वह बैठकों और सम्मेलनों के बहाने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट के लिए दावेदारी जता रहे पार्टी नेताओं का दम देख रहे हैं। गुरुवार को पटेल पार्षद और पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के घर गए और वहीं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद वह शाम को एक अन्य दावेदार की ओर से आयोजित पीडीए सम्मेलन में शामिल हुए। अब शुक्रवार को शाम छह बजे वह सपा के टिकट के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे डॉक्टर अनीस बेग की ओर से आईएमए सभागार में होने जा रही पीडीए की महापंचायत में जाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
अनीस बेग पहले भी इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं लेकिन कुछ दावेदार ऐसे हैं जो विधानसभा प्रभारी के आने के बाद सक्रिय हुए हैं। विधानसभा प्रभारी को देखकर कुछ दावेदार कार्यक्रमों का आयोजन इसलिए भी कर रहे हैं ताकि वो प्रभारी को अपनी ताकत दिखा सकें।
प्रभारी के आने के बाद निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी का पूरा संगठन और सभी दावेदार एक्टिव हो गए हैं। ये दावेदार बैठकों का हिस्सा तो बन रहे हैं लेकिन बड़े आयोजन कराने का दम सिर्फ एक-दो दावेदार ही रखते हैं जिनमें पहला नाम डॉक्टर अनीस बेग का आता है। कैंट विधानसभा सीट पर अब तक जितने कार्यक्रमों का आयोजन और नुक्कड़ बैठकों का आयोजन अनीस बेग की ओर से किया गया उतना किसी अन्य दावेदार की ओर से नहीं किया गया।


अब अगर अनुराग पटेल की टिकट वितरण में कोई भूमिका हुई तो सिर्फ वही दावेदार कंसीडर किए जाएंगे जो पार्टी हित में अभी से लेकर चुनाव तक इसी सक्रियता के साथ आयोजन कराते रहेंगे।
बता दें कि कुछ दिन पहले शहर विधानसभा प्रभारी निर्मोज यादव भी बरेली आए थे। उनके आगमन पर शहर विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार हसीब खान के घर पर जोन एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया था।


जिस तरह से ये आयोजन किए जा रहे हैं उससे तो यही लगता है कि समाजवादी पार्टी इस बार टिकट वितरण में कोई देर नहीं करने वाली है। लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी टिकट कई माह पहले ही बांट दिए जाएंगे। माना यह भी जा रहा है कि पंचायत चुनाव के बाद कमजोर सीटों पर टिकटों का बंटवारा कर दिया जाएगा। बाकी सीटों पर उम्मीदवारों का चयन दूसरी पार्टियों को छोड़कर आने वाले नेताओं के सपा में शामिल होने के बाद किया जाएगा।
बहरहाल, अनुराग सिंह पटेल जिस तत्परता से अपनी जिम्मेदारी निभाकर पार्टी नेताओं, दावेदारों और कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में जुटे हैं वह काबिल-ए-तारीफ है। यही रफ्तार रही तो 2027 में निश्चित तौर पर बरेली कैंट विधानसभा सीट नया इतिहास रचेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *