नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली कैंट विधानसभा सीट से ब्राह्मण चेहरा विष्णु शर्मा ने समाजवादी पार्टी के टिकट के लिए आवेदन कर दिया है. आज लखनऊ में उन्होंने शहर व कैंट विधानसभा हलके में आवेदन किया है. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. माना जा रहा है इस बार शहर व कैंट विधानसभा सीट में ब्राह्मण वोटों की तादाद अच्छी खासी है जो कि दोनों विधानसभा में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकती है. विष्णु शर्मा ब्राह्मणों में बरेली के प्रतिष्ठित परिवार के होने के साथ पुराना चेहरा हैं. विष्णु शर्मा के दादाजी पंडित किश्ननी महाराज बरेली के एक प्रतिष्ठित ब्राह्मण थे और स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं.

कैंट व शहर विधानसभा सीट से ब्राह्मण नेता विष्णु शर्मा ने ठोकी ताल, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा आवेदन




