नीरज सिसौदिया, बरेली
अवैध रूप से बनाई गई बन्नूवाल कॉलोनी में साठगांठ कर 2.58 करोड़ रुपये से सड़कें बिछाने का खेल परवान नहीं चढ़ सका है. पार्षद दीपक सक्सेना, सतीश चंद्र सक्सेना उर्फ मम्मा कातिब और पूर्व पार्षद राजेश तिवारी के प्रयासों से जनता के 2.58 करोड़ रुपये डूबने से बच गए. नगर निगम को सड़क डालने का प्रस्ताव रद करना पड़ा. अब बन्नूवाल कॉलोनी में सड़क की मरम्मत नहीं कराई जाएगी.
बता दें कि बन्नूवाल कॉलोनी को बरेली विकास प्राधिकरण पिछले वर्ष ही अवैध घोषित कर चुका है. इस कॉलोनी को अवैध कालोनियों की सूची में 35वें नंबर पर दर्ज किया गया है. पूर्व पार्षद राजेश तिवारी ने बताया कि नगर निगम की अवस्थापना निधि की बैठक में मेयर और निगम के तत्कालीन अभियंता संजय चौहान द्वारा इस अवैध कॉलोनी में सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखवाया गया था. दीपक सक्सेना, मम्मा और राजेश तिवारी ने इसकी शिकायत शासन स्तर पर की थी. जब बीडीए ने इस कॉलोनी को अवैध करार दे दिया तो शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था. सोमवार को पार्षद दीपक सक्सेना को विकास विरोधी बताते हुए एक अन्य भाजपा पार्षद ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया था. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और मेयर को यह प्रस्ताव रद करना पड़ा. राजेश तिवारी ने शासन से नियम विरुद्ध तरीके से राजकीय राजस्व की क्षति पहुंचाने का षडयंत्र रचने के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
सतीश चंद्र सक्सेना उर्फ मम्मा कातिब
उन्होंने कहा कि बन्नूवाल कॉलोनी में तो ढाई करोड़ रुपये खर्च होने से बचा दिए गए लेकिन जिन कॉलोनियों में करोड़ों रुपये खपाकर भूमाफिया को लाभ पहुंचाया गया है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने बरेली विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता आरके जायसवाल को धन्यवाद भी दिया है कि उन्होंने बन्नूवाल कॉलोनी की सही रिपोर्ट दी.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
सोहना, संजय राघव गांव भोंडसी में एक बीए कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की फूड प्वाइजनिंग से दर्दनाक मौत हो गई ।छात्रा बीती रात किसी शादी समारोह में गई थी। सुबह के समय छात्रा की हालत खराब हुई जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में […]
नीरज सिसौदिया, बरेली सेवा का जज्बा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. बेबसों की मदद से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता. कुछ लोग सिर्फ निज स्वार्थ सिद्धि के लिए संगठन बनाते हैं और सरकारी फंड से अपनी जेबें गर्म करते हैं लेकिन आज के समय में भी कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गरीबों […]
नीरज सिसौदिया, बरेली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं ने संजय कम्युनिटी हॉल में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा मतदाता गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात अपने विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा छात्राओं तथा अन्य लोगों […]