यूपी

भाजपा सरकार का पूरा कार्यकाल निराशाजनक और विफलताओं से भरा है :  नदीम कुरैशी

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव नदीम कुरैशी ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री उ:प्र अताउर्रहमान के लिये जनसंपर्क किया विधानसभा क्षेत्र के गाँव पैगा,बकेनियाँ स्वाले,राड, नवादा, सिंगोती, खमरिया गोप दंडी,चुड़ैला,चुड़ैली के अलावा कई गांवों के ग्राम प्रधान समेत अन्य लोगों से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने एवं उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को पुनःउत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा में नदीम कुरैशी ने कहा पांच वर्ष का भाजपा सरकार का पूरा कार्यकाल निराशाजनक और विफलताओं से भरा है अपने कार्यकाल में भाजपा सरकार ने जनहित की एक भी योजना को कार्यान्वित नहीं किया और नहीं जनता के सुख दुःख में भागीदारी निभाई भाजपा ने जनता को सिर्फ धोखा देने का काम किया है। इसकी कुटनीतियों से त्रस्त जनता ने तय कर लिया हैं कि वह 2022 में भाजपा का सफाया कर समाजवादी पार्टी को ही सत्ता में लाएंगे।


कुरैशी ने कहा है कि भाजपा नेतृत्व समाजवादी सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को अपना कार्य बताता है खुद उत्तर प्रदेश में भी उसने समाजवादी सरकार के विकास कार्यों को बिगाड़ने के अलावा कुछ भी नहीं किया है गंगा को मैली करने के अलावा उसने अन्य नदियों को भी प्रदूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जनता कोरोना काल में भाजपा सरकार के समय अस्पतालों की दुर्दशा इलाज में घोर लापरवाही को तो देख ही चुकी है वह जगह जगह जलती लाशों के दृश्य भी नहीं भूली हैं महामारी के दौर में जब श्रमिकों का पलायन शुरू हुआ और लाकडाउन से जिंदगी अस्तव्यस्त हो चली तब सबसे ज्यादा सेवा कार्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया था भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता तब लापता थे भाजपा ने आरक्षण पर हमला कर रोजी रोटी की लूट की हैं कितने ही नौजवान आज सड़कों पर नौकरी पाने के लिए पुलिस की लाठियां खा रहे हैं। भाजपा राजनीतिक धोखाधड़ी में माहिर है। नैतिक मूल्यों की गिरावट भाजपा में कूट कूट पर भरी हुई है अब उसके झूठ की कलई खुल गई है कोई उस पर विश्वास नहीं कर रहा हैं उसके गिने चुने दिन ही रह गए है 10 मार्च को उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी सरकार बनाने जा रही है भाजपा की पूरी तरह से बिदाई हो जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *