यूपी

ऑवर स्मार्ट बरेली फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क हृदय रोग जाँच कैम्प का आयोजन

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

ऑवर स्मार्ट बरेली फाउंडेशन के डायरेक्टर व सीईओ संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि आज सिटी हार्ट लॉन, संजय नगर ,बरेली में निःशुल्क ह्रदय रोग जांच कैम्प का आयोजन किया गया।कैम्प की तैयारियां काफी समय से चल रही थी और आज लगभग 200 लोगों की निःशुल्क जाँच, निःशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच का लक्ष्य पूर्ण किया गया। उन्होंने बताया, कि संस्था लगातार समाजहित के कार्यों में संलग्न है और आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम करती रहेगी। फाउंडेशन के मेंटर जन व कोऑर्डिनेटर जन, डॉ विनोद पागरानी जी,डॉ विमल भारद्वाज जी,श्री आदित्य मूर्ति जी, श्री एस के कपूर जी ,श्री संजीव गुप्ता जी व अन्य मेंटर/ कोऑर्डिनेटर जन ने इस कैम्प के जन जन में, प्रचार प्रसार में महती भूमिका निभाई व इसे सफल बनाया।


कैम्प का उद्घाटन ,आईएमए, बरेली के अध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज जी व आगामी सत्र के अध्यक्ष डॉ विनोद पागरानी जी ने संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर किया।
कैम्प में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत सोंधी जी और डॉ पंकज कुमार जी द्वारा कुल 215 लोगों की हृदय रोग की निःशुल्क जाँच की गई व आवश्यक टेस्ट आदि निःशुल्क किये गए।
कैम्प में संस्था के मेंटर जन/ कोऑर्डिनेटर जन एवम बरेली के महत्वपूर्ण नागरिकों श्री राजेंद्र गुप्ता (महामंत्री-व्यापार मंडल) श्री योगेश पटेल (ब्लॉक प्रमुख) श्री संजीव गुप्ता (व्यापारी नेता) डॉ मीनल ऐरन, श्री एस के कपूर (वरिष्ठ साहित्यकार व समाजसेवी) ,डॉ यू के दीक्षित, श्री पवन निहालानी (व्यापार मंडल) के अलावा कुल 215 लोगों ने जांच करायी।
ऑवर स्मार्टबरेली फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे, समाजहित के इस कार्यक्रम की सभी ने भूरि भूरि प्रसंशा की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *