यूपी

कांग्रेस ने जारी किया शक्ति विधान घोषणा पत्र

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली आज शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में शक्ति विधान महिला घोषणा पत्र जारी किया गया ।

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व महापौर  सुप्रिया ऐरन, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के० बी० तिरपाठी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, कांग्रेस नेत्री नीतू शर्मा, कांग्रेस नेत्री नीतू गौरव आदि कांग्रेस जनों ने शक्ति विधान महिला घोषणापत्र जारी किया ।

पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने कहा कि महिलाओं कि अपने भविष्य को बेहतर बनाने की शक्ति को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी बेहतर समझती है उन्होंने कहा महिलाएं साहस, करूणा एवं आशा की प्रतीक है महिलाओं के सच्चे सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि उनके लिए एक ऐसा वातावरण बनाया जाए जिसमें उनकी अभिव्यक्ति को बंधन मुक्त और असीमित अधिकार मिले ।
उन्होंने कहा राजनीति में महिलाओं की समुचित हिस्सेदारी होनी चाहिए और इसी लक्ष्य को लेकर श्रीमती प्रियंका गांधी जी चल रही है वह सबसे पहले टिकटों में 40% की भागीदारी दे रही है और उसके बाद सत्ता आने पर सत्ता में 40% की हिस्सेदारी दी जाएगी इससे आज महिलाओं में काफी उत्साह है ।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के० बी० त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने श्रीमती इंदिरा गांधी जी के रूप में भारत को पहली महिला प्रधानमंत्री दी कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सुचेता कृपलानी के रूप में पहली महिला मुख्यमंत्री दी कांग्रेस पार्टी ने पंचायतीराज लाकर देशभर में लाखों महिलाओं को अपने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को शासित करने की ताकत दी यही कांग्रेस पार्टी की पहचान है ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए प्रतिज्ञा ली है इन प्रतिज्ञाएं को कांग्रेस संगठन जन जन तक पहुंचा रहा है उन्होंने कहा की सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी में उस समय तमाम विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद महिलाओं को संसद में 33% आरक्षण देने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी आज उसी लाइन पर श्रीमती प्रियंका गांधी जी चल रही है वह चाहती हैं कि महिलाएं राजनीति में आगे आए और वह लगातार महिलाओं के लिए प्रतिज्ञाएं दे रही है ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला महिला अध्यक्ष कमलेश ठाकुर जिला उपाध्यक्ष नाहिद सुल्ताना, जिला उपाध्यक्ष ताराचंद चौधरी, कांग्रेसी नेत्री नीतू शर्मा ,कांग्रेस नेत्री नीतू गौरव, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ,जिला महासचिव जिया उर रहमान, सुनीता दुबे, कुमकुम शर्मा, आमिर खान ,ज्योति कश्यप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *