देश

दो मई : दीदी फिर आई, बीजेपी गई, असम में बच गई लाज, साउथ इंडिया भी नाराज, विस्तार से पढ़ें नतीजों का हाल…

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था कि दो मई, दीदी गई… लेकिन मोदी का यह नारा अब भाजपा पर सटीक बैठ रहा है. साथ ही प्रशांत किशोर का अनुमान भी एकदम सही साबित होता नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता सरकार बनती नजर आ रही है. वैसे तो शुरुआती रुझानों से ही टीएमसी आगे चल रही थी लेकिन साढ़े बारह बजे जो रुझान चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए उसमें ममता बनर्जी की टीएमसी को 292 में से 202 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी मात्र 77 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस एक सीट पर जबकि लेफ्ट का सूपड़ा साफ नजर आ रहा है.


इसी तरह तमिलनाडु में डीएमके बढ़त बनाए हुए है. केरल में एलडीएफ और पुड्डुचेरी मेें एनआरसी एवं असम में भाजपा आगे चल रही है.
बहरहाल, सबसे निर्णायक नतीजा पश्चिम बंगाल का माना जा रहा है क्योंकि यहां बीजेपी नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया था. लेफ्ट से लेकर टीएमसी तक को तोड़ा गया. तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए. इसके बावजूद भाजपा सौ का आंकड़ा भी पार करती नजर नहीं आ रही है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *