देश

कांग्रेस नेताओं ने बीच सड़क पर की एक दूसरे की मां-बहन, जिलाध्यक्ष बोले, जिसकी गलती होगी उस पर एक्शन होगा

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
देश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के जालंधर आगमन पर दो कांग्रेस नेता आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे को मां बहन की गालियां दीं। बीच सड़क पर दोनों नेताओं ने एक दूसरे को जमकर गालियां निकाली और नौबत हाथापाई तक आ पहुंची|

देखें लाइव वीडियो…


दरअसल कांग्रेस के बाजार बंद को लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ जालंधर आए हुए थे| उन्होंने जालंधर प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया| प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष नंबर बनाने की होड़ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकंठ जज और अरविंद मिश्रा अपनी ही फजीहत करा बैठे| सुनील जाखड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करके जाने लगे उनके प्रेस क्लब से निकलने के दौरान दोनों कांग्रेस नेताओं में धक्का-मुक्की होने लगी| श्रीकंठ जज को जब अरविंद मिश्रा ने धक्का देकर पीछे करने की कोशिश की तो वह भड़क गए और मामला गरमा गया| इसके बाद जाखड़ तो चले गए लेकिन मौके पर हंगामा हो गया| श्रीकंठ जज ने अरविंद मिश्रा को जमकर मां-बहन की गालियां दी बदले में अरविंद मिश्रा ने भी जज को गालियां निकाली| इसके बाद श्रीलंका के हाथों में भी कान पकड़कर अरविंद मिश्रा को पीटने चल पड़े लेकिन मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया| इस संबंध में जब जब से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि अरविंद मिश्रा कांग्रेस का प्राइमरी मेंबर की नहीं है जबकि हम पिछले 40 साल से उनके लिए काम कर रहे हैं| उन्होंने अरविंद मिश्रा को ब्लैकमेलर बताते हुए कहा कि वह रिवाल्वर के लाइसेंस दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूलता था| उन्होंने कहा कि यह BJP का कालिया गुट से ताल्लुक रखता है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के कार्यक्रम बर्बाद करने की नियत से उसने जानबूझकर ऐसा किया| वहीं अरविंद मिश्रा ने कहा कि राजनीति में यह सब तो होता ही रहता है सब हमारे भाई हैं| इस संबंध में जब जिला कांग्रेस अध्यक्ष दलजीत सिंह आहलूवालिया से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी मुझे मामले की पूरी तरह से जानकारी नहीं है कि आखिरकार हुआ क्या| मामले की जांच की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि गलती किसकी है| जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *