देश

उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में चला पॉलीथिन विरोधी अभियान, कुमार स्वीट्स समेत कई के काटे चालान

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

नगर पालिका परिषद् टनकपुर द्वारा आज दिनांक10.09.2018 को नगर छेत्र टनकपुरमेंउपजिलाधिकारी श्री अनिल सिंह गर्ब्याल के नेतृत्व में पॉलीथीन पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु छापेमारी की गयी, जिस दौरान निम्न लोंगो से लगभग 12 किलोग्राम की पॉलिथीन/थर्माकॉल/प्लास्टिक जब्त की गयी, और रु0 40,000 का जुर्माना किया गया। जो निम्न प्रकार है….

कुमार स्वीट्स हाउस, टनकपुर, चन्द्रभान अग्रवाल पुत्र  नारायण दास, मनोज कुमार पुत्र प्रयाग दत्त, वजीर जनरल स्टोर, मनोज प्रोविजन स्टोर, सिंघल किराना स्टोर, अग्रवाल जनरल स्टोर, बत्रा जनरल स्टोर।

लड़कियां भी पी रही थीं हुक्का, पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम को झटका, देखें स्टिंग ऑपरेशन की लाइव वीडियो
https://youtu.be/G1FDpGtCQGI

छापेमारी टीम में पालिका के अवर अभियंता एल. एस. बोहरा, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, लिपिक कैलाश सिंह पटवाल,  अर्जुन सिंह,  प्रकाश नेगी, नीरज सिंह, सफाई नायक राकेश, रामरतन, प्रमोद प्रकाश आदि लोग मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *