नीरज सिसौदिया, बरेली
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के साथ ही कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो अपने दम पर चुनाव जीते हैं. ऐसे ही एक प्रत्याशी का नाम है अहमद रजा अंसारी. अहमद रजा ने ग्राम पंचायत नगीरामपुर से प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा था. गांव में उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि कई विरोधी प्रत्याशियों को धूल चटाते हुए चुनाव जीत लिया और प्रधान बन गए. हालांकि मुकाबला बेहद कड़ा रहा. अहमद रजा अंसारी को जहां 404 वोट मिले वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्ण पाल को 392 वोट मिले. इस तरह कड़े मुकाबले में अहमद रजा अंसारी ने 12 वोटों से जीत हासिल कर ली.

किसी पार्टी का नहीं था साथ, अपने दम पर विरोधियों को दी मात, प्रधान बने अहमद रजा अंसारी




