यूपी

इस बार ईद का जश्न नहीं मनाएंगे पूर्व डिप्टी मेयर डा. मो. खालिद, जानिये क्या है वजह?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष डा. मो. खालिद इस बार ईद का जश्न नहीं मनाएंगे. डा. खालिद ने यह निर्णय कोरोना के प्रकोप के कारण देश में उपजे हालातों को देखते हुए लिया है.
डा. खालिद ने बताया कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. रोजाना हजारों लोग मौत के आगोश में समा रहे हैं. कहीं दवा नहीं मिल रही तो कहीं अस्पताल में जगह नहीं मिल रही. श्मशान घाट में अपनों को अंतिम विदाई देने वालों की लंबी लंबी लाइनें लग रही हैं. हर तरफ चीख पुकार और बर्बादी का मंजर है. किसी की मांग का सिंदूर उजड़ गया है तो किसी के सिर से मां बाप का साया उठ गया है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ. इन हालातों में हम ईद का जश्न कैसे मना सकते हैं. हमारी अंतर्रात्मा इसकी इजाजत नहीं देती. इसलिए इस बार हमने यह फैसला किया है कि इस बार ईद के मौके पर कोई धूमधाम नहीं करेंगे. सादगी से अपने घर में रहकर अल्लाह की इबादत करेंगे और दुआ करेंगे कि जल्द ही इस महामारी से पूरी दुनिया को निजात मिले ताकि हमारी खुशियां वापस लौट सकें. अब ईद का जश्न तभी मनाया जाएगा जब हमें इस महामारी से निजात मिल जाएगी. उससे पहले ईद सादगी से ही मनाई जाएगी. डा. खालिद ने मुस्लिम समाज से भी सादगी से ईद मनाने की अपील की है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *