एजेंसी, चेन्नई
अब कोरोना प्रभावित हर परिवार को चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जाएगी. साथ ही कोरोना संक्रमितों के इलाज का पूरा खर्च भी सरकार की ओर से ही दिया जाएगा लेकिन यह सुविधा सिर्फ तमिलनाडु की जनता को ही मिलेगी.
तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पदभार ग्रहण करते ही राज्य की जनता को यह तोहफा दिया है. स्टालिन ने आज चेन्नई में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में राज्य की जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. हमने यह फैसला किया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा. साथ ही कोरोना प्रभावित हर परिवार को चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी सरकार की ओर से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी सरकार लोगों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहेगी. राज्य की जनता को कोई परेशानी नहीं होगी.
Facebook Comments