यूपी

150 साल पुराने लेटे हनुमान जी के मंदिर की बदलेगी सूरत, राम दरबार भी स्थापित होगा, आप भी कर सकते हैं संस्था का सहयोग

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी एवं ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी परिवार के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष उपाध्याय और प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद उपाध्याय के संयोजन में बरेली रामगंगा स्थित लगभग 150 वर्ष प्राचीनतम लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर जो कि वर्षो से जर्जर हालत में था, के जीर्णोद्धार का कार्य जनहित में बाबा जी की असीम अनुकम्पा से कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत एक बड़ा हाल जिसमें लगभग 6 फ़ीट की मूर्तियों के श्री राम दरबार की स्थापना की जायेगी. साथ ही एक कमरा और रसोई महंत जी के लिए एवं भंडारे का हाल ,मंदिर के द्वार एवं दीवारों का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

साथ ही बाबा के मंदिर का एक द्वार का निर्माण बाईपास रोड से भी किया जा चुका है। मंदिर प्रांगण में इस अवसर पर मंदिर एवं माँ गंगा की वर्षो से सेवा में लगे महंत बाबा सोबरन दास जी की संस्था परिवार के सरंक्षक मंडल में सर्वसम्मति से सरंक्षक मनोनीत किया गया। इस अवसर पर बाबा सोबरन दास ने वर्तमान विषम परिस्थितियों में जहाँ सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे समय में संस्था परिवार के द्वारा बाबा लेटे हुए हनुमान जी के प्राचीनतम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये अविस्मरणीय प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था परिवार के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद उपाध्याय एवं संस्था परिवार जनों को देते हुए आशीर्वाद स्वरूप उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्था परिवार के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने बरेली वासियो से जनहित में बाबा के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील की है। जो सज्जन इस महाप्रयोजन में सहयोग करना चाहते हैं वे संस्था से सम्पर्क कर सकते हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *