एजेंसी, रुड़की
जनता के बीच नंबर बनाने के लिए एक ऐसे गांव में जाना भाजपा विधायक को महंगा पड़ गया इस गांव में विधायक ने चुनाव जीतने के बाद एक भी काम नहीं करवाया था. ग्रामीणों का आक्रोश सातवें आसमान पर था और उन्होंने गांव पहुंचे विधायक को यहां तक कह दिया कि अगर आप विधायक नहीं होते तो लट से पीटे जाते. मामला उत्तराखंड के रुड़की स्थित एक गांव का है. विधायक जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिससे प्रदेश ही नहीं पूरे देश में भाजपा की फजीहत हो रही है. बताया जाता है कि विधायक जी पहले भी अपनी विवादित बयान बाजी के चलते सुर्खियां बटोरते रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक रुड़की के अंतर्गत प्रति झबरेड़ा विधानसभा के भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांव भक्तों वाला गए हुए थे. विधायक को देखते ही गांव वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने विधायक जी को मौके पर ही घेर लिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विधायक जी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कुछ ग्रामीणों के साथ खड़े हैं और ग्रामीण उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. इनमें एक ग्रामीण कह रहा है कि विधायक जी आपके पद की गरिमा है वरना आप लट्ठ से पीटने लायक आदमी हो. कुछ नहीं किया आपने हमारे गांव के लिए. पिछले दिनों जब आप अस्पताल आए थे तो पीछे की तरफ क्यों नहीं गए. आप एक बलात्कारी के साथ बैठते हो. अगली बार जब वोट मांगने आना तो ध्यान रखना कि गैलरी में लट्ठ रखा हुआ है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक कर्णवाल की जमकर फजीहत हो रही है.
देखें वीडियो…
???
https://youtu.be/pmVGkYhJKnw
Facebook Comments