झारखण्ड

कार्मेल स्कूल में पौधरोपण, कंजकिरो में रक्षाबंधन

Share now

बोकारो थर्मल। कुमार अभिनंदन 
पर्यावरण दिवस को लेकर विधुत नगरी में कई जगह पौधरोपण किया गया। ऊपरघाट के जगलों में कई समाजसेवियों ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर उसे बचाने का संकल्प लिए। स्थानीय काॅर्मेंल स्कूल परिसर में शिक्षिकाओं ने नीम और पीपल के पौधे लगाए। 40 साल से जंगल की रक्षा कर रहें कंजकिरो निवासी खिरोधर महतो को स्कूल परिवार के द्वारा शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यहां पर स्कूल की प्राचार्या देवाश्री, जोयस कुल्लू, सिस्टर विजेया, डिंपल व अश्विनी थी।

दूसरी, और ऊपरघाट के कंजकिरो पंचायत के बुढ़ीडीह जंगल में सर्वप्रथम बेल पेड़ का पूजा-अर्चना किया गया। इसके बाद अन्य सैकड़ों पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर उसे बचाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, खिरोधर महतो, तारकेश्वर महतो, योद्वा महतो, प्रकाश रंजन, गौतम कुमार महतो, प्रिया पटेल, दिव्याणी पटेल, अंजना पटेल, लालमोहन तुरी, किशुन तुरी सहित कई लोग शामिल हुए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *