बोकारो थर्मल। कुमार अभिनंदन
बोकारो एसपी चंदन झा के आदेश पर बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा के नेतृत्व में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापामारी कर एक शातीर अपराधी सहित एक कोयला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावे तीन टन अवैध कोयला और दो बाइक जब्त किया है। शातीर अपराधी मो. राजू खान उर्फ बाबू खान उर्फ शौकत अली की गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सिक्स यूनिट से की गयी है। इस पर बोकारो थर्मल थाना में 9 कांडों में प्राथमिक और अप्राथमिक अभियुक्त है। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछलें 19 सालों से मो. राजू खान उर्फ बाबू खान उर्फ शौकत अली को पुलिस तलाश कर रहीं थी। थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर नाम बदलकर दूसरे जगह कुछ दिन बिताने के बाद पुनः वापस आकर बोकारो थर्मल में घटना को अंजाम देता था। हाल में 3 अगस्त 2020 को गोविंदपुर परियोजना स्थित सीसीएल के काटां घर का सीसीटीवी चोरी कर लिया था। उसके बाद से वह फरार था। इसके अलावे थाना कांड संख्या 61/02, 62/02, 70/05, 09/08, 30/09, 22/13, 08/14 और 28/15 में प्राथमिक और अप्राथमिक अभियुक्त है।

मो. राजू खान उर्फ बाबू खान उर्फ शौकत अली की गिर्फतारी से स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली है। दूसरी, और नयाबस्ती के नदीधार में छापामारी कर तीन टन अवैध कोयला, कोयला तस्कर सन्नी प्रसाद सहित दो बाइक को जब्त किया है। इस अभियान में बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा के अलावे बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, एएसआई मनोहर मंडल सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। गिरफ्तार अपराधी मो. राजू खान उर्फ बाबू खान उर्फ शौकत अली और कोयला तस्कर सन्नी प्रसाद को कोविड-19 का जांच कराकर तेनुघाट जेल भेज दिया है।





