नीरज सिसौदिया, बरेली
वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के शहर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हसीव खान पिछले लगभग एक माह से वोट बनाओ अभियान में जुट गए हैं। वर्ष 2027 तक शहर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30 से 40 नए बूथ बनाए जाने की संभावना है। इसके अलावा लगभग एक लाख नए वोटर जुड़ने की भी संभावना जताई जा रही है। हसीव खान ने बताया कि इस बार शहर विधानसभा क्षेत्र में पीडीए के लगभग 50 हजार वोट बनवाने का लक्ष्य रखा है। पिछले एक महीने से मैं अपनी पूरी टीम के साथ वोट बनवाने का काम कर रहा हूं। अब तक लगभग 3 से 4 हजार वोट बनवाए गए हैं। वर्ष 2027 का चुनाव आते-आते यह आंकड़ा लगभग 50 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
बूथ मैनेजमेंट को लेकर उनकी क्या तैयारी है, इस पर हसीव खान कहते हैं कि शहर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। हमारी टीम पूरी तरह तैयार है। हम बूथ स्तर पर पुरजोर तरीके से काम कर रहे हैं। हर वार्ड में कुछ बूथ बढ़ने हैं। हमारी कोशिश है कि एक क्षेत्र के सभी बूथ एक ही जगह पर बनाए जाएं जिससे मतदाताओं को वोट डालने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। हमने प्रशासन को इस संबंध में प्रार्थना पत्र भी दे दिया है। हमारी नजर एक-एक बूथ पर है। पुराने बूथ से लेकर नए बनने वाले बूथों पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। पीडीए परिवार इस बार किसी भी सूरत में मतदान से वंचित नहीं रहेगा।

बूथ स्तर पर इतनी संजीदगी के साथ काम करने वाले शहर विधानसभा सीट से सपा के टिकट के दावेदारों में हसीव खान ही एकमात्र दावेदार हैं जिसने अभी से प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं।
हसीव खान ने बताया कि रायपुर चौधरी, परतापुर चौधरी, शिकारपुर चौधरी, गोविंदापुर, तीलियापुर, बंदिया, गोटिया, महलाओ कंजादासपुर और कस्बापुर ऐसे इलाके हैं जहां पीडीए के मतदाता बहुत बड़ी संख्या में हैं। इनमें हजारों लोगों के वोट नहीं बन सके हैं। इन सभी के वोट बनवाने का काम तेजी से किया जा रहा है। कुछ लोगों के वोट बनवाए जा चुके हैं। वहीं, कुछ ऐसे युवा भी हैं जो वर्ष 2026 में 18 वर्ष के हो जाएंगे। अगले साल उन सभी के वोट बनवाए जाएंगे।
