नीरज सिसौदिया, बरेली
संकल्प समाजिक एवं सहित्यिक संस्था ने नॉवेल पुरुस्कार विजयिता रवीन्द्र नाथ टैगोर की पुण्य तिथि पर राजेंद्रनगर मे एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया । गोष्ठी में टैगोर जी के सहित्य पर चर्चा हुई ।
संस्था के अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा की रविन्द्र नाथ टैगोर विश्व के ऐसे महान कवि हुए जिनकी रचनाये दो देशो का राष्टगान बनी। उनकी एक रचना “जनगण मन” हमारे देश भारत का राष्टगान है। उनकी दूसरी रचना “आमार सोनार बंग्ला” हमारे निकटवर्ती देश बंग्लादेश का राष्टगान है। इन रचनाओ के रुप मे बे सदैव अमर रहेगे।
महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा की रविन्द्र नाथ टैगोर को सहित्य का नॉवेल पुरुस्कार मिला । ये पुरुस्कार पाने वाले बे देश के पहले कवि थे ।
डॉक्टर विवेक मोहन सिंह ने बताया की रविन्द्र नाथ टैगोर ने शन्ति निकेतन की स्थापना की ।
गोष्ठी का संचालन डॉक्टर रवी प्रकाश शर्मा ने किया। गोष्ठी मे एस. के. अरोरा,सरदार गुरविंदर सिंह ,सुमित मिश्रा, महिंद्र पाल राही, डॉक्टर विवेक मोहन सिंह ,विनोद कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश अरोरा, प्रवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।