यूपी

मेहंदी में सिमरन पटेल व रंगोली प्रतियोगिता में सुरभि प्रथम

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

हरियाली महोत्सव 2021 का ऑनलाइन व ऑफ़लाइन किया गया जिसमें सुरेश शर्मा नगर की महिलाओं तथा एस एस वी इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं आदि ने भाग लिया ।


प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन बरेली द्वारा सुरेश शर्मा सभागार में आज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फ़ाउंडेशन सह संस्थापक श्रीमती अंजलि शर्मा ने कहा कि भगवान शिव और पार्वती के पुर्नमिलाप के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले इस हरियाली तीज त्योहार के बारे में मान्यता है कि मां पार्वती ने 107 जन्म लिए थे भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए। अंततः मां पार्वती के कठोर तप और उनके 108वें जन्म में भगवान ने पार्वती जी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। तभी से ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से मां पार्वती प्रसन्न होकर पतियों को दीर्घायु होने का आशीर्वाद देती हैं।


उन्होंने बताया कि खासकर किसानों के लिए हरियाली अमावस्या विशेष होती है। किसान इस दिन एक-दूसरे को गुड़ और धानी की प्रसाद देकर अच्छे मानसून की शुभकामना देते हैं। साथ ही वे अपने कृषि यंत्रों का पूजन भी करते हैं।
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा नृत्य भी किया गया। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता को ऑफ़लाइन के साथ साथ एस एस वी इन्टर कॉलेज की छात्राओं के लिए ऑनलाइन भी किया गया ।
मेहंदी प्रतियोगिता में सिमरन पटेल प्रथम स्वाति शर्मा ने सेकेंड व नेहा मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।


रंगोली प्रतियोगिता में सुरभि ने प्रथम, गुंजम व सुभि ने सैकेंड तथा इशिता, नूपुर, दीक्षा व सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को फ़ाउंडेशन संस्थापक साकेत सुधांशु शर्मा व सह संस्थापक ने सर्टिफ़िकेट प्रदान किए ।
कार्यक्रम के आयोजन में वैशाली शर्मा, पल्लवी मिश्रा, नीता शर्मा तथा ख़ुशबू गुप्ता, कोमल गंगवार आदि ने सहयोग दिया ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *