यूपी

तरक्की की राह पर तेजी से उड़ने लगा है बरेली, मुंबई की फ्लाइट से उद्योगों को होगा लाभ तो बंगलुरू की फ्लाइट से आईटी प्रोफेशनल्स की राह होगी आसान : मेयर डा. उमेश गौतम

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

दिल्ली के बाद अब मुंबई के लिए भी नाथ नगरी से सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसका उद्घाटन किया. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और बरेली के मेयर डा. उमेश गौतम इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. मेयर ने भाजपा सरकार की इस उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताते हुए कहा, ‘आज मुंबई के लिए हवाई सेवा बहुत ही अच्छी व्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई है. मुझे गर्व है और खुशी भी है कि मुझे इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने का अवसर मिला. मुंबई हमारे देश की आर्थिक राजधानी भी है. मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू होने से बरेली के औद्योगिक विकास को और गति मिलेगी. उद्यमियों को फायदा मिलेगा और रोजगार के द्वार भी खुलेंगे. 26 अगस्त से दिल्ली के लिए रोजाना फ्लाइट मिल सकेगी और 14 अगस्त से बंगलुरू के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू हो जाएगी. बंगलुरू टेक्निकल एजुकेशन और आईटी प्रोफेशनल का हब माना जाता है. सीधी हवाई सेवा शुरू होने से बरेली को इसका लाभ आसानी से मिल सकेगा. बरेली और आसपास के इलाकों के बच्चों को बंगलुरू के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल सकेगी और बरेली को अच्छे आईटी प्रोफेशनल्स भी मिल सकेंगे. हमारे प्रधानमंत्री जी का जैसा कहना है कि अब हवाई चप्पल वाला भी हवाई सफर कर सकेगा, सब उड़ेंगे देश उड़ेगा और देश का हर नागरिक उड़ेगा तो यह सपना अब पूरा हो रहा है और बरेली अब तरक्की की राह पर तेजी से उड़ने लगा है.’


मेयर ने कहा कि आने वाला कल बहुत ही खूबसूरत होगा. बरेली की अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान होगी. उन्होंने कहा, ‘हमने आज माननीय मंत्री नंदगोपाल ‘नंदी’ के साथ फ्लाइट और एयरपोर्ट की सभी व्यवस्थाएं देखीं. सारा इंतजाम बहुत अच्छा था.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *